Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. स्वामी रामदेव से जानिए सर्दी में बच्चों और बुजुर्गों को निमोनिया से कैसे बचाएं?

स्वामी रामदेव से जानिए सर्दी में बच्चों और बुजुर्गों को निमोनिया से कैसे बचाएं?

फेफड़ों में सिकुड़न यानि लंग फाइब्रोसिस, ब्रोकाइटिस अस्थमा और टीबी से जूझ रहे लोग सावधान हो जाएं। निमोनिया को लेकर सुखद बात ये है कि इससे लोगों को बचाया जा सकता है। लेकिन जानकारी की कमी जोखिम बढ़ा देती है। बाबा रामदेव से जानिए बच्चों और बुजुर्गों को निमोनिया से कैसे बचाएं?

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Poonam Yadav Updated on: November 12, 2023 9:46 IST
how to protect children and elderly from pneumonia - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK how to protect children and elderly from pneumonia

तमसो मा ज्योतिर्गमय’दिवाली का त्योहार हमें अंधेरे से रौशनी की ओर बढ़ने का मंत्र देता है। उमंग, उल्लास और ऊर्जा का त्योहार दिवाली। आपसी रिश्तों में मिठास घोलता है तो रोशनी के इस त्योहार पर घी के दीए जलाएं। जिससे वातावरण महक उठे। साथ ही जगमगाती रोशनी से आपकी सेहत भी दमके। क्योंकि त्यौहार के इस सीजन में मौसम ने भी अचानक करवट ली है, पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। सर्दी बढ़ने वाली है। जल्दी ही ठंड से बचने के लिए अलाव-हीटर की जरुरत पड़ने वाली है और इसके साथ कई तरह की हेल्थ इमरजेंसी भी लगने वाली है। उनकी परेशानी बढ़ने वाली है जो फेफड़ों में सिकुड़न यानि लंग फाइब्रोसिस, ब्रोकाइटिस अस्थमा और टीबी से जूझ रहे हैं। कमजोर इम्यूनिटी, सर्दी-खांसी-जुकाम-चेस्ट कंजेशन से परेशान है।लेकिन इस सीजन में जो सबसे जानलेवा साबित होती है वो है निमोनिया खासतौर पर--5 साल से कम और 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को इससे अलर्ट रहने की जरुरत है। निमोनिया को लेकर सुखद बात ये है कि इससे लोगों को बचाया जा सकता है। लेकिन जानकारी की कमी जोखिम बढ़ा देती है। तभी तो आज का दिन यानि 12 नवंबर बतौर 'वर्ल्ड निमोनिया डे' मनाया जाता है और दिवाली होने के बाद भी हम निमोनिया की बात कर रहे हैं। ताकि मामूली सी लक्षण वाली ये बीमारी घातक साबित ना हो। तो चलिए दीपावली के शुभ मौके पर, योग से शरीर की एनर्जी हाई करते हैं। ताकि प्रचंड ठंड भी किसी का कुछ बिगाड़ ना पाए। बाबा रामदेव से जानिए बच्चों और बुजुर्गों को निमोनिया से कैसे बचाएं?

छोटे बच्चों में निमोनिया के लक्षण 

  • 1 साल से कम उम्र के बच्चे दूध-पानी छोड़ देते हैं
  • पसलियां तेज चलने लगती हैं
  • बलगम की वजह से घरघराहट 
  • कभी-कभार बेहोशी भी रहने लगती है

हल्दी है रामबाण

  • दूध में कच्ची हल्दी पकाएं
  • हल्दी-दूध में शिलाजीत मिलाएं
  • हल्दी दूध लंग्स के लिए फायदेमंद

एलर्जी में रामबाण 

  • 100 ग्राम बादाम
  • 20 ग्राम कालीमिर्च
  • 50 ग्राम शक्कर
  • 1 चम्मच दूध के साथ मिलाकर पाउडर बनाएं

फेफड़े बनेंगे मजबूत

  • श्वासारि क्वाथ पीएं
  • मुलैठी उबालकर पीएं
  • मसाला टी भी फायदेमंद

लंग्स हेल्दी बनाएं

  • बेसन की रोटी
  • भुना चना लें
  • मुलेठी चबाएं

सरसों का तेल  सर्दी में फायदेमंद

  • सोते वक्त तलवों पर गर्म सरसों तेल लगाएं
  • नाभि में सरसों तेल डालें
  • नाक में सरसों तेल डालें

गले में एलर्जी

  • नमक पानी से गरारा
  • सरसों तेल से नस्यम
  • मुलेठी खाने से फायदा

 लंग्स के लिए योग

  • प्रसारित हस्तासन
  • पादहस्तासन
  • उष्ट्रासन
  • गोमुखासन
  • भुजंगासन
  • धनुरासन
  • मकरासन
  • कूर्मासन
  • उत्तान कूर्मासन
  • सूक्ष्म व्यायाम
  • मत्यासन
  • सुप्त वज्रासन

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

किसी अमृत से कम नहीं है ये Superfood, पूरे शरीर का कायाकल्प करने का दम रखता है

इन लोगों को होता है निमोनिया से सबसे ज़्यादा खतरा, डॉक्टर्स से जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement