Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. खाली पेट रोजाना सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में डालकर पिएं नींबू, होंगे कई फायदे

खाली पेट रोजाना सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में डालकर पिएं नींबू, होंगे कई फायदे

कुछ लोग नींबू को सब्जी के ऊपर डालकर खाते हैं तो वहीं कुछ लोग सलाद बिना नींबू डाले नहीं खाते। लेकिन क्या आपको पता है कि स्वाद बढ़ाने के अलावा नींबू का सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

Written by: India TV Health Desk
Updated : October 05, 2021 12:14 IST
Nimbu Pani
Image Source : INSTAGRAM/LILIMAIOFFICIAL Nimbu Pani 

जब भी कोई सब्जी लेने जाता है या फिर ऑनलाइन सब्जी ऑर्डर करता है तो एक चीज कभी भी मंगवाना नहीं भूलता, वो चीज है नींबू। भारतीय घरों में सबसे ज्यादा जिस चीज का इस्तेमाल होता है वो नींबू है। कुछ लोग नींबू को सब्जी के ऊपर डालकर खाते हैं तो वहीं कुछ लोग सलाद बिना नींबू डाले नहीं खाते। लेकिन क्या आपको पता है कि स्वाद बढ़ाने के अलावा नींबू का सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। बस आप रोजाना सुबह उठकर गुनगुने पानी में नींबू डालकर खाली पेट पिएं। जानिए खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं।

डायबिटीज पेशेंट ना खाएं ये 4 फ्रूट्स, बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल

डाइजेशन रखता है अच्छा

आजकल के समय में लोग सबसे ज्यादा डाइजेशन की समस्या से जूझ रहे हैं। अगर आप भी इस समस्या से ग्रसित हैं तो डाइट में नींबू पानी को शामिल करें। नींबू पानी आपके डाइजेशन को बेहतरीन बनाने में आपकी सहायता करेगा। साधारण तौर पर हम लोग जो भी खाना खाते हैं वो फूड पाइप के जरिए पास होता है। कई बार खाने के अवशेष फूड पाइप में फंसे रह जाते हैं। ऐसे में नींबू पानी पीने से ये अवशेष बाहर निकल जाते हैं। 

वजन घटाने में करेगा मदद
अगर आप बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो डाइट में नींबू पानी को शामिल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर में मौजूद फैट कम होने में मदद मिलती है।

Nimbu Pani

Image Source : INSTAGRAM/UJAWALSKITCHEN
Nimbu Pani 

स्किन को रखता है हेल्दी
स्किन को खूबसूरत और हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो रोजाना सुबह उठते ही एक गिलास नींबू पानी का सेवन करें। नींबू में विटामिन सी होता है जो कि कोलेजन फॉर्मेशन के लिए जरूरी होता है। ये आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही स्किन को हाइड्रेट रखता है। जिससे कि स्किन की चमक बनी रहती है।

यूरिक एसिड पेशेंट इस तरह करें तुलसी के पत्ते का सेवन, दिखेगा असर

दूर करता है कब्ज की समस्या
अगर किसी को कब्ज की समस्या है तो वो भी नींबू पानी को अपनी डाइट में शामिल करें। ये कब्ज और एसिडिटी की समस्या को दूर कर आराम पहुंचाने में मदद करता है।

लिवर 
गुनगुने पानी में नींबू डालकर उसका सेवन करने से लिवर साफ होता है। जो कि आपकी सेहत के लिए अच्छा है।

 

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।   

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement