कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को अधिक सतर्क रहने की निरंतर सलाह दी जा रही है। कोरोना की पहली लहर की तुलना में इस बार अधिक लोग अस्पतालों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन हल्के या बिना लक्षण वाले कोविड मरीज घर पर रहकर भी स्वस्थ हो सकते हैं। सरकार की ओर से लोगों की जागरूकता को ध्यान में रखते हुए लगातार कोविड नियमों के पालन को लेकर अपील की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित सलाह को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया जा रहा है।