Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

अभिनेत्री कंगना रनौत ने फैंस के साथ अपनी डाइट चार्ट को शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करते बताया कि वह दिनभर क्या खाती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 04, 2021 10:12 IST
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट
Image Source : INSTAGRAM/KANGANARANAUT कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बोल के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहीत हैं। देश में होने वाली अधिकतर समस्याओं में वह अपने विचार जरूर रखती हैं। इसके साथ ही वह अपने घर और लाइफस्टाइल से संबंधित तस्वीरें और वीडियों फैंस के साथ शेयर करती रहती है। वहीं अब कंगना ने फैंस के साथ अपनी डाइट चार्ट को शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करते बताया कि वह दिनभर क्या खाती है और इससे क्या फायदा मिलता है। 

दिन की शुरुआत

कंगना रनौत ने तस्वीर शेयर करके बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत एक गिलास पानी के साथ करती हैं। इसके बाद वह एक कप कड़क चाय के साथ भिगोए हुए बादाम और किशमिश खाना पसंद करती हैं। 

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

Image Source : TWITTER/KANGANATEAM
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी पित्त ज्यादा है इस कारण चाय और कॉफी उनके लिए अच्छी नहीं है। पर चाय तो उनकी आदत से छूटने से रही इसल‍िए चाय के एस‍िड‍िक गुण को बैलेंस करने के लिए भिगोए हुए किशमिश साथ में लेती हैं। 

फेफड़ों को हमेशा रखना चाहते हैं मजबूत तो कभी भी ना करें इन चीजों का सेवन, हो सकता है लंग्स इंफेक्शन

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

Image Source : TWITTER/KANGANATEAM
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

नारियल पानी
एक्ट्रेस ने बताया कि वह नारियल पानी जरूर अपनी डाइट में शामिल करती हैं। आप चाहे तो इसके अलावा ताजा नींबू पानी या बटर मिल्क ले सकते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि जब काम नहीं करती हूं तो अकेले नारियल पानी लेती हूं। लेकिन जब काम पर होती हूं तो इसके साथ स्नैक्स जरूर लेती हूं।

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

Image Source : TWITTER/KANGANATEAM
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

फलों का सेवन 
कंगना ने तरबूज की तस्वीर शेयर करके लिखा योग और मेडिकेशन के बाद वह कुछ फलों का सेवन करती हैं। लॉकडाउन में घर पर रहकर खाने को हजम करना थोड़ी दिक्कत होती है। इसल‍िए वे कुक्ड मील्स से बचती हैं। हालांकि कंगना ने शारीर‍िक काम करने वालों को इस तरह के हल्की डाइट लेने से मना किया है। 

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

Image Source : TWITTER/KANGANATEAM
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

सब्जियों का जूस
कंगना ने घिया का जूस शेयर करते हुए लिखा कि वह आजकल वह इसे जरूर पीती है। जसिमें थोड़ा सा नमक के साथ नींबू और पुदीना डालना पसंद करती हैं। 

सर्दी-जुकाम, बुखार और पेट में खराबी, स्वामी रामदेव से जानिए कोरोना के लक्षण आने से लेकर 14 दिन का क्योर प्लान

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

Image Source : TWITTER/KANGANATEAM
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

लंच
एक्ट्रेस ने खाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दोपहर के भोजन में ज्यादातर दाल, सब्जी और चावल होते हैं।  मेरा कंफर्ट खाना चावल के साथ उत्तर भारतीय शैली का पकौड़ा कढ़ी है और कभी-कभी मुझे महाराष्ट्रीयन पोम्फ्रेट फिश करी या पैन फ्राइड पसंद है। इस मौसम में दही मेरे लिए ज़रूरी है, मैं भी दाल और सब्जी में नींबू निचोड़ती हूं। 

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

Image Source : TWITTER/KANGANATEAM
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

फिल्टर कॉफी
फ‍िल्टर कॉफी कंगना को काफी पसंद है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे काजू के साथ फिल्टर कॉफी पीती हैं। पहले वे 3 से 4 कप कॉफी लेती थीं पर अब वह एक ही लेती हैं। 

कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

Image Source : TWITTER/KANGANATEAM
कड़क चाय से लेकर हल्दी वाला दूध तक, कंगना रनौत से पहली बार शेयर किया पूरे दिन का डाइट चार्ट

डिनर
डिनर में कंगना वैसे तो दही चावल भी खाती हैं, पर उसके अलावा वे ख‍िचड़ी या सलाद के साथ ही अपना डिनर कर लेती हैं। डिनर में कुछ  हल्का रखती हैं जिसके साथ  हल्दी दूध भी इम्यून‍िटी बढ़ाने के लिए पीती  हैं। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement