Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. डायबिटीज में काला चना है बेहद फायदेमंद, ऐसे करेंगे सेवन तो ब्लड शुगर होगा तेजी से कंट्रोल

डायबिटीज में काला चना है बेहद फायदेमंद, ऐसे करेंगे सेवन तो ब्लड शुगर होगा तेजी से कंट्रोल

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप कुछ आयुर्वेदिक दवाओं और घरेलू नुस्खों को भी अपना सकते हैं। आयुर्वेद में ऐसी कई चीजें हैं जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं। इन्हीं में से एक है चना। चना ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद कर सकता है। जानिए कैसे करें सेवन।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 05, 2025 7:17 IST, Updated : Jan 05, 2025 7:17 IST
शुगर में कैसे कारगर है चना:
Image Source : SOCIAL शुगर में कैसे कारगर है चना:

आज देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में डायबिटीज एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिससे बुजुर्ग ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग तेजी से शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे आप कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन इसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप एक बार इसकी चपेट में आ जाते हैं तो पूरी जिंदगी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा।  ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए आपको अपने खाने-पीने का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है। ज्यादा लंबे समय तक भूखे रहने से बचें। मीठे से दूरी बना लें। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप कुछ आयुर्वेदिक दवाओं और घरेलू नुस्खों को भी अपना सकते हैं। आयुर्वेद में ऐसी कई चीजें हैं जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं। इन्हीं में से एक है चना। चना ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद कर सकता है। जानिए कैसे करें सेवन। 

शुगर में कैसे कारगर है चना:

चने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है इसीलिए डायबिटीज़ में लोगों को चने का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही  काले चने में मिनरल्स, विटामिन्स, फाइबर और भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहने के साथ वजन कम करने में मदद मिलेगी और हार्ट, किडनी, लंग्स आदि भी स्वस्थ होंगे।

इन समस्याओं में भी चना है फायदेमंद:

चने के सवन करने से मोटापा भी कम होता है साथ ही फाइबर से भरपूर काला चना खाना से पाचन भी बेहतर होता है और कब्ज की समस्या में आराम मिलता है। 

ब्लड शुगर के मरीज ऐसे करें चने का सेवन:

सुबह के समय मुट्ठीभर अंकुरित चने का सेवन करें। चने का पानी भी ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। रात को एक गिलास पानी में 2 चम्मच चने डालकर भिगो दें। सुबह इन्हें छानकर पानी पिएं। गेंहू के आटे के बजाय चने की रोटी का सेवन करें। चने को उबालकर इसका सेवन कर सकते हैं या फिर सलाद के रूप में खा लें। चाहे तो चने की सब्जी बनाकर खा सकते हैं। 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement