इंडिया टीवी पर कॉन्क्लेव 'जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना' जारी है। इस कॉन्क्लेव में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट ने कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस के असर को रोकने को लेकर सुझाव दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि आमतौर पर ब्लैक फंगस का खतरा उन्हीं लोगों में होता है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है या जो डायबिटिक हैं।
सवाल: ब्लैक फंगस न हो इसके लिए क्या करें?
जवाब: स्टेराइड कोरोना में बहुत सावधानी से लेना चाहिए। बिना डॉक्टरी के सलाह के न लें। ज्यादा स्टेराइड लेने से कई तरह का खतरा है।
सवाल:वैक्सीन लगने के बाद एंटीबॉडीज कब बनती हैं?
जवाब: ये निर्भर करता है कि किस तरह का वैक्सीन आपने लिया है। कोवैक्सीन इस तरह का है। हर किसम के वैक्सीन पर निर्भर करता है कि कितनों दिनों में एंटीबॉडी बनती है। कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज में 4 हफ्ते का गैप है।