इंडिया टीवी पर कॉन्क्लेव 'जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना' जारी है। इस कॉन्क्लेव में डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा स्थिति पर अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में देश के टॉप चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बच्चों में ब्लैक फंगस के खतरे को लेकर बातचीत की।
बच्चों में ब्लैक फंगस को लेकर टॉप चाइल्ड स्पेशलिस्ट की जरूरी बातें
थर्ड वेब से पहले बच्चों को कोरोना वैक्सीन लेना जरूरी
बच्चों से परिवार में कोरोना फैल रहा है
बच्चों को मास्क पहनने की आदत डालें।
सवाल:क्या बच्चों को मल्टीविटामिन देना सही है।
जवाब: डॉ. मृत्युंजय कुमार, AIIMS,रायबरेली ने कहा कि अगर कोई प्रोटोकॉल या ओपीनियन नहीं है तो उन्हें कोई भी सप्लीमेंट नहीं दें। सिर्फ घर का हेल्दी फूड दें। बहुत ज्यादा मल्टीविटामिन न दें। अगर कोई रिकमेंडेशन है तभी दें। फूड और होम मेड फूड उनके लिए बेस्ट है।