Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. #JeetegaIndia-हारेगा कोरोना: नाक, कान, गले में इन्फेक्शन और ब्लैक फंगस का क्या है कनेक्शन, ENT स्पेशलिस्ट से जानें

#JeetegaIndia-हारेगा कोरोना: नाक, कान, गले में इन्फेक्शन और ब्लैक फंगस का क्या है कनेक्शन, ENT स्पेशलिस्ट से जानें

इंडिया टीवी पर कॉन्क्लेव 'जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना' जारी है। इस कॉन्क्लेव में देश के टॉप ENT स्पेशलिस्ट ने ब्लैक फंगस के खतरे को लेकर बातचीत की।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: May 23, 2021 13:40 IST
black fungus - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/WELOVEWRITE34 कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस 

इंडिया टीवी पर कॉन्क्लेव 'जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना' जारी है। इस कॉन्क्लेव में डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा स्थिति पर अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में देश के टॉप ENT स्पेशलिस्ट ने ब्लैक फंगस के लक्षण और बचाव को लेकर बातचीत की। 

सवाल: ब्लैक फंगस किस तरीके से कान और नाक के जरिए शरीर में प्रवेश कर रहा? 

डॉ. आलोक ठक्कर, HOD,ENT डिपार्टमेंट, AIIMS
जवाब: ये फंगस के पोर्स होते हैं जो हवा के जरिए अंदर जाते हैं। अगर आपकी इम्युनिटी ठीक है तो ये नहीं होता है। जब हम स्टेराइड्स का इस्तेमाल करते हैं और ये ज्यादा यूज होता है तो इस इन्फेक्शन का खतरा होता है।

सवाल: ब्लैक फंगस बॉडी को कैसे इफेक्ट करता है? 
जवाब: सबसे पहले ये नाक में प्रवेश से शुरू होता है और उसके टिशूज को खराब करता है। जेनरली ये नहीं होता अगर आफकी इम्युनिटी ठीक है तो। समय पर इसका इलाज हो जाए तो खतरनाक नहीं है। 

डॉ. राजेश विश्ववकर्मा, ENT स्पेशलिस्ट 
सवाल: ब्लैक फंगस के लक्षण क्या-क्या हैं?

ब्लैक फंगस नाक के जरिए प्रवेश करता है और वहां के टिशूज को प्रभावित करता है। अगर इंसान स्वस्थ है तो उसपर इसका असर नहीं पड़ता है। सबसे ज्यादा डाबिटीज वालों को इसका खतरा है। 
चेहरे पर सूजन
दांतों में दर्द
आंखों में सूजन और दर्द
सिरदर्द
नाक बंद होना, खून गिरना 

ऐसी तकलीफें होने पर डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह लें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement