Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. चुपके से यूरिक एसिड बढ़ाता है ये फूड, 90% लोग रोज करते हैं इसका सेवन

चुपके से यूरिक एसिड बढ़ाता है ये फूड, 90% लोग रोज करते हैं इसका सेवन

Is rice high in purines: यूरिक एसिड के मरीजों को उन खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए, जिनमें प्यूरिन की मात्रा ज्यादा हो। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चावल खाना चाहिए।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Mar 03, 2023 16:23 IST, Updated : Mar 03, 2023 16:24 IST
rice_in_uric_acid
Image Source : FREEPIK rice_in_uric_acid

यूरिक एसिड के मरीजों के लिए डाइट का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि प्यूरिन जो कि यूरिक एसिड के कारण तेजी से बढ़ता है वो कई फूड्स में पाए जाते हैं। ऐसी स्थिति में एक सवाल ये है कि क्या यूरिक एसिड की समस्या में हमें चावल खाना (Is rice good for uric acid in hindi) चाहिए। ध्यान देने वाली बात ये है कि आखिरकार चावल में कितना प्यूरिन होता है जो कि शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का कारण बन सकता है। आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

यूरिक एसिड में चावल खाना चाहिए या नहीं-Is rice high in purines

यूरिक एसिड में चावल का सेवन कई प्रकार से नुकसानदेह हो सकता है। जी हां, दरअसल चावल एक स्टार्च से भरपूर कार्बोहाइड्रेट (starchy carbohydrates) वाला फूड है। ये खाद्य पदार्थ सीधे तौर पर तो प्यूरिन नहीं बढ़ता है लेकिन, जिन लोगों के शरीर में पहले से ही खराब प्यूरिन मेटाबोलिज्म के कारण हाई यूरिक एसिड की समस्या है, उनके लिए ये नुकसानदेह हो सकता है।

uric_acid_disease

Image Source : FREEPIK
uric_acid_disease

धमनियों को घुन की तरह खा सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, बचाव के लिए पिएं ये 3 चीजें

बढ़ा सकता है गाउट की समस्या-May increase gout

चावल का सेवन शरीर में गाउट की समस्या को और बढ़ा सकता है। दरअसल, प्यूरिन के बढ़ने से शरीर को जोड़ों में जा कर चिपक जाता है जिससे गाउट का दर्द तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे में चावल जो कि सिंपल कार्बोहाइड्रेट से भरपूर फूड है जो मेटाबोलिज्म को स्लो कर सकता है। ये गाउट की समस्या में नुकसानदेह हो सकता है।

साल 2035 तक आधी आबादी को हो जाएगी ये बड़ी बीमारी, सामने आई दुनिया को डराने वाली रिपोर्ट

वजन बढ़ने के साथ बढ़ सकती है ये बीमारी

वजन बढ़ने के कारण आपको गाउट की समस्या तेजी से परेशान कर सकती है। दरअसल, जब आप चावल खाते हैं तो आपका वजन तेजी से बढ़ता है जिसकी वजह से गाउट में दर्द और सूजन ज्यादा हो सकता है। तो, गाउट की समस्या में चावल के सेवन से परहेज करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement