Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. लिवर में जमा फैट को डिटॉक्स करने में मददगार है कच्ची हल्दी, जानें कब और कैसे करें इसका सेवन

लिवर में जमा फैट को डिटॉक्स करने में मददगार है कच्ची हल्दी, जानें कब और कैसे करें इसका सेवन

कच्ची हल्दी के फायदे: कच्ची हल्दी में करक्यूमिन होता है जो कि सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के लिए काम कर सकता है। आइए जानते हैं लिवर डिटॉक्स के लिए इसका इस्तेमाल।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Aug 06, 2023 7:50 IST, Updated : Aug 06, 2023 7:50 IST
 raw turmeric for fatty liver
Image Source : SOCIAL raw turmeric for fatty liver

कच्ची हल्दी के फायदे: हल्दी में करक्यूमिन (Curcumin) होता है। ये  एक ऐसा बायोएक्टिव तत्व है जो शरीर के लिए कई प्रकार से काम कर सकता है। लेकिन, आज हम लिवर के लिए हल्दी के इस्तेमाल की बात करेंगे। दरअसल, रोजाना हमारा शरीर कई प्रकार से फैट का प्रोडक्शन करता है जिसमें से ट्रांस फैट लिवर सेल्स में जमा हो जाता है। इससे होता ये है कि लिवर का काम काज बाधित हो जाता है और इसकी कोशिकाओं का नुकसान होता है। साथ ही कई टॉक्सिक चीजें तेजी से बढ़नी लगती हैं जिससे पाचन क्रिया प्रभावित रहता है। ऐसे में हल्दी इसे हेल्दी रखने में मदद कर सकती है।

लिवर में जमा फैट को डिटॉक्स करने में मददगार है कच्ची हल्दी-Is raw turmeric good for fatty liver in hindi

नियमित रूप से कच्ची हल्दी का सेवन करने से पित्त उत्पादन में सुधार हो सकता है और बेहतर पाचन में मदद मिल सकती है। कच्ची हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। करक्यूमिन (Curcumin)  कोशिका क्षति से बचाता है। यह खून में विषाक्त पदार्थों को खत्म करके नेचुरल प्यूरिफायर के रूप में भी काम करता है। नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग (nonalcoholic fatty liver disease) से पीड़ित लोगों के लिए करक्यूमिन  लिवर में सूजन और फैट को कम करने में मददगार है।

 raw turmeric benefits

Image Source : SOCIAL
raw turmeric benefits

इस सब्जी की सूरत ही नहीं स्वाद भी होता है करेले सा, डायबिटीज के मरीजों के लिए है परफेक्ट वेजिटेबल

अब इसके काम करने के तरीरे की बात करें तो ये बायोएक्टिव कंपाउंड काफी गर्म तरीके से काम करता है। यानी कि ये एक गर्मी पैदा करता है जिससे फैट पिघलाने में मदद मिलती है। इससे अलावा ये लिवर सेल्स और टिशूज की कार्यक्षमता को बढ़ाते हुए शरीर में उन एंजाइम्स को पैदा करता है जिसस पाचन क्रिया सही रहे और आप तमाम प्रकार की लिवर से जुड़ी बीमारियों से बचे रहें।

बिना भिगोए इन 5 Dry fruits को बिलकुल भी न खाएं, नहीं तो पेट का पानी सोख लेगा ये एसिड

कब और कैसे इस्तेमाल करें कच्ची हल्दी-When and how to use raw turmeric

कच्ची हल्दी को आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आज हम इसके सेवन का सबसे कारगर तरीका बताएंगे। जैसे कि पहले तो कच्ची हल्दी को पीस लें और फिर गुनगुने पानी में इसका एक छोटा चम्मच मिला लें। ऊपर से थोड़ा सा शहद स्वाद के लिए और नींबू असर को बढ़ाने के लिए मिला लें। अब इसे मिक्स करके रोजाना खाली पेट इसका सेवन करें। इस तरह ये लिवर डिटॉक्स में मददगार होगी।

Source: https: nccih.nih.gov

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail