Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हर मौसम पसीने से बेहाल रहने वालों को हो सकती है ये बीमारी, जानें और इलाज में न करें देरी

हर मौसम पसीने से बेहाल रहने वालों को हो सकती है ये बीमारी, जानें और इलाज में न करें देरी

हाइपरहाइड्रोसिस: अगर आपको ज्यादा पसीना आता है और आप इसकी वजह से परेशान रहते हैं तो, आपको यह बीमारी हो सकती है।

Written By: Pallavi Kumari
Published : May 26, 2023 16:00 IST, Updated : May 26, 2023 16:00 IST
hyperhidrosis
Image Source : FREEPIK hyperhidrosis

हाइपरहाइड्रोसिस: अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो इस नजरअंदाज न करें। ऐसा इसलिए कि ज्यादा पसीना आना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कुछ गड़बड़ी है। जी हां, दरअसल जिन लोगों को दिल की बीमारियां होती हैं या फिर मोटापे के शिकार होते हैं उनमें ये दिक्कत ज्यादा देखी जाती है। लेकिन, इसके अलावा एक बीमारी और भी है जिसमें कि शरीर से ज्यादा पसीना आता है। इसे हाइपरहाइड्रोसिस (hyperhidrosis) कहते हैं। जानते हैं इसका कारण और उपाय। 

हाइपरहाइड्रोसिस का कारण-Hyperhidrosis causes in hindi

हाइपरहाइड्रोसिस (hyperhidrosis) हाइपरहाइड्रोसिस में आपके शरीर की पसीने की ग्रंथियां ओवरएक्टिव हो जाती हैं। इसकी वजह से आपको अकारण बहुत ज्यादा पसीना आता है। कभी-कभी, इसकी वजह से व्यक्ति डिहाइड्रेशन और लो बीपी का भी शिकार हो सकता है। अब बात इसके कारणों की करें तो, इसमें शामिल है 

-इंफेक्शन के कारण
-लसीका तंत्र का कैंसर की वजह से
-हाइपरथायरायडिज्म की वजह से
-डायबिटीज के कारण
-हाइपोग्लाइसीमिया की वजह से
-मेनोपॉज की वजह से
-गंभीर मनोवैज्ञानिक तनाव
-ऑटोइम्यून डिजीज की वजह से।

hyperhidrosis_causes

Image Source : FREEPIK
hyperhidrosis_causes

जोड़ों के दर्द को कम कर देगा ये तेल, गठिया के मरीजों के लिए है सबसे ज्यादा फायदेमंद

इन अंगों में ज्यादा नजर आते हैं हाइपरहाइड्रोसिस के लक्षण-Hyperhidrosis symptoms in hindi

-कांख या बगल में
-पैरों के तलवों में जिसे प्लांटर हाइपरहाइड्रोसिस कहा जाता है।
-पीठ के निचले हिस्से में
-गुप्तांग में
-चेहरा, गाल और माथे पर

खट्टी डकार और सीने में जलन हो तो तुरंत उठकर करें ये एक काम, 10 मिनट में मिलेगा आराम

क्या इसका कोई उपचार है? 

बता दें कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। अगर आपको ये समय से पता चल जाता है तो डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं जो कि लाइफस्टाइल से जुड़ा हो सकता है। जैसे कि वजन कंट्रोल करना, खाने में कैफिन की मात्रा कम करना, एल्यूमीनियम बेस्ड लोशन और कुछ एक्सरसाइज। तो, नजरअंदाज न करें ये बीमारी और सीधे अपने डॉक्टर को दिखाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement