ग्रीन टी के फायदे (Green tea benefits) से तो आप वाकिफ होंगे लेकिन, क्या आपको पता है कि ये यूरिक एसिड की समस्या में कैसे काम कर सकती है। जी हां, यूरिक एसिड के मरीजों के लिए ग्रीन टी कई प्रकार से काम कर सकती है। दरअसल, ग्रीन टी की खास बात ये है कि ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चाय है जो कि विभिन्न संभावित स्वास्थ्य लाभों में योगदान देती है। ग्रीन टी ज़ैंथिन ऑक्सीडेज गतिविधि को रोकती है जो कि यूरिक एसिड उत्पादन (Can you drink green tea with gout) को कम करती है। इसके अलावा भी यूरिक एसिड में ग्रीन टी के फायदे कई हैं। कैसे, जानते हैं।
यूरिक एसिड में ग्रीन टी-Is green tea good for uric acid in hindi
1. Hyperuricemia की समस्या को कम करती है ग्रीन टी
ग्रीन टी हाइपरयूरिसीमिया की समस्या को कम करती है। दरअसल, शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का प्रोसेस हाइपरयूरिसीमिया होता है। यानी कि जब यूरिन में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाए। इस दौरान पैरों की उंगलियों तक में यूरिक एसिड जमा होने लगता है जिसे कम करने में ग्रीन टी काफी मददगार है। इसके फाइटोकैमिकल्स (phytochemical), यूरिक एसिड को जमा नहीं होने देते जिससे गाउट की समस्या से बचाव हो सकता है।
1 दिन में पीले दांतों को करें सफेद, आजमाएं सदियों पुराने ये कारगर देसी उपाय
2. प्यूरिन के क्रिस्टल्स को पिघलाने में मददगार है ग्रीन टी
प्यूरिन के क्रिस्टल्स को पिघलाने में ग्रीन टी काफी तेजी से काम करते हैं। दरअसल, इसके एंटीऑक्सीडेंट प्यूरिन की पथरियों को पिघलाने में मदद करती है। साथ ही ये पेशाब के माध्यम से शरीर से प्यूरिन को बाहर निकालने में मदद करती है।
यूरिक एसिड में खाएं उबला करेला, सूजन कम करने के साथ गाउट की समस्या में है कारगर
3. एंटी इंफ्लेमेटरी है ग्रीन टी
ग्रीन टी एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि दर्द को कम करने में मददगार है। दरअसल, गाउट की समस्या में ये हड्डियों में तेज दर्द होता है। साथ ही शरीर में अलग-अलग हिस्सों में सूजन रहती है। ऐसे में ग्रीन टी का सेवन इस दर्द को कम करने और सूजन में कमी लाने में मदद कर सकती है। इससे आप समय रहते बेहतर महसूस करेंगे।