जरूरत से ज्यादा वजन आपकी ओवरऑल हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकता है। अगर आप खुद को सेहतमंद बनाए रखना चाहते हैं तो आपके लिए हेल्दी वेट को मेंटेन करके रखना बेहद जरूरी है। अगर आप भी वेट लूज करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं लेकिन आपकी मेहनत रंग नहीं ला रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। दरअसल, लगातार बढ़ता हुआ वजन किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
हो सकता है थायरॉइड
मोटापा कम न होने के पीछे हाइपोथायरॉइडिज्म जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। अगर आपका वेट बीते कुछ समय से अचानक बढ़ रहा है तो आपके हाइपोथायरॉइडिज्म होने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है। मोटापे के अलावा थायरॉइड में थकान, हाथ-पैर कांपना और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। इस तरह के लक्षणों को नजअंदाज न करते हुए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए।
बढ़ सकता है अनिद्रा का खतरा
अनिद्रा की वजह से मरीज रात में करवट बदलता रह जाता है और उसे नींद नहीं आ पाती है। रात भर न सोने की वजह से शरीर में चर्बी जमा होने लगती है। अगर आप वाकई में मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट कर अनिद्रा का ट्रीटमेंट करवा लेना चाहिए।
स्ट्रेस और एंग्जायटी
अगर आप बात-बात पर स्ट्रेस लेने लगते हैं या फिर आपको एंग्जायटी की समस्या है तो आप चाहते हुए भी अपने बढ़ते हुए वेट को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। अगर आपने स्ट्रेस और एंग्जायटी को समय रहते डील नहीं किया तो आप डिप्रेशन की चपेट में भी आ सकते हैं। वेट लूज करने के लिए आपको स्ट्रेस और एंग्जायटी को अलविदा कहना होगा।
ये भी पढ़ें:
सेहत के लिए जड़ी बूटी साबित होगा ये एक पत्ता, एक-दो नहीं, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
मोटापे ने किया शर्मिंदा? डाइट में शामिल करें इस चीज का पानी, चर्बी हो जाएगी छूमंतर
मेमोरी बूस्टर योगासन, बढ़ाना चाहते हैं याददाश्त तो डेली रूटीन में कर लीजिए शामिल