Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Increase Hemoglobin Fast: इन चीजों को डाइट में करें शामिल, शरीर में कभी नहीं होगी हीमोग्लोबिन की कमी

Increase Hemoglobin Fast: इन चीजों को डाइट में करें शामिल, शरीर में कभी नहीं होगी हीमोग्लोबिन की कमी

Increase Hemoglobin Fast: हिमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन होता है, जो लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद होता है। ये रेड सेल्स हमारी बॉडी के चारों ओर ऑक्सीजन को ले जाने का काम करती हैं। इसके अलावा हिमोग्लोबिन कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर की कोशिकाओं से बाहर और फेफड़ों में ले जाने का काम करता है। ‌

Edited By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: October 11, 2022 16:07 IST
Increase Hemoglobin Fast:- India TV Hindi
Image Source : SOURCED Increase Hemoglobin Fast:

Highlights

  • चक्कर आना, आलस रहना, सिर दर्द एनीमिया के लक्षण हैं
  • अंजीर, खजूर, गाजर, चुकंदर, आंवला दूर करता है आयरन की कमी
  • विटामिन सी के लिए नींबू, संतरा, अनन्नास, स्ट्रॉबेरी जैसे खट्टे फल खाएं

Increase Hemoglobin Fast: जिन लोगों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है। उनकी बॉडी ऑक्सीजन से वंचित हो सकती है। ऐसे लोग हमेशा थके-थके रहते हैं। इन्हें सांसों में तकलीफ, येलो स्कीन, सुस्ती जैसी कई परेशानियों से गुजारना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग ‌खनिज या विटामिंस की खुराक लेने लगते हैं। सप्लिमेंट लेने से आपके शरीर में कुछ समय के लिए सुधार तो हो सकता है। लेकिन यदि आप प्रतिदिन एक संतुलित आहार लेते हैं तो आपका स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहता है। सेहतमंद रहने के लिए आपको अपनी डाइट चार्ट में सभी सब्जियों, फल, साबुत अनाज, दालें, ड्राई फ्रूट्स और नट्स इत्यादि को जरूर शामिल करना चाहिए। ‌यह सभी चीजें आपके शरीर में विटामिंस और आयरन की कमी को दूर कर सकती हैं।

एनीमिया के लक्षण

एनीमिया हो जाने पर हमारा शरीर संकेत देने लगता है, जिसमें चक्कर आना, आलस रहना, सिर दर्द, बेहद थकावट महसूस होना इत्यादि शामिल हैं। एनीमिया होने पर हमारी किडनी में भी कुछ परेशानियां देखने को मिलती हैं। शरीर में आयरन की कमी होने से हमारी बॉडी बड़ी ही आसानी से कई बीमारियों की चपेट में आ सकती है। इसलिए एनीमिया या किसी भी बीमारी से बचने के लिए अपने डाइट चार्ट को बेहद शक्तिशाली बनाकर रखना चाहिए। हमारे शरीर में जब हीमोग्लोबीन का लेवल घटने लगता है तो पूरे दिन वीकनेस, थकान, सुस्ती जैसी दिक्कते महसूस होने लगती हैं।

आयरन युक्त आहार

आयरन की कमी को पूरा करने के लिए मुनक्का, अंजीर, खजूर, गाजर, चुकंदर, आंवला, जामुन, पिस्ता, नींबू, पका हुआ अमरूद, केला, अंकुरित आहार, बादाम, काजू, अखरोट, तुलसी, गुड़, मूंगफली, तिल, अनार, सेब का सेवन करना बेहद फायदेमंद माना जाता है। ‌इन सभी में आयरन उच्च मात्रा में पाया जाता है, जो खून की कमी को दूर करने के लिए मददगार बताया जाता है। आयरन से भरपूर आहार हमारे शरीर के लिए अहम रोल निभाते हैं। यदि आपका शरीर सही मात्रा में लौह तत्व नहीं ले रहा है। तो यह आपकी पूरे सेहत पर गहरा प्रभाव डालता है।

विटामिन सी और फोलिक एसिड का इनटेक

अगर हमारे शरीर में फोलिक एसिड या विटामिन सी की कमी होती है। तो भी हीमोग्लोबिन का लेवल घटने लगता है। कोशिश करें कि विटामिन सी को आयरन के साथ ही लें। इससे अधिक फायदे मिलते हैं। बंदगोभी, ब्रोकली, दालें, बादाम, मटर और केले में भरपूर मात्रा में फोलिक एसिड पाया जाता है। वहीं विटामिन सी के लिए नींबू, संतरा, अनन्नास, स्ट्रॉबेरी जैसे खट्टे फल आप अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही देसी फल और सब्जियों को भी खाया जा सकता है। 

हीमोग्लोबिन स्तर को घटाने वाले आहार

जो लोग अधिक चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, सोडा, बियर ,वाइन इत्यादि का सेवन करते हैं। उनमें भी ज्यादातर आयरन की कमी देखी जाती है। इसलिए आपको इन सभी चीजों पर कंट्रोल करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने शरीर में ऑक्सीजन का संचालन सही करने के लिए व्यायाम या योगा को भी समय दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

Blood Sugar Tips: शुगर लेवल अचानक हो जाता है हाई तो इन बातों का खास रखें ध्यान

कहीं आपका कोई अपना तो नहीं है डिप्रेशन का शिकार, जानें इसके लक्षण और उपाय

Sadabahar Ke Fayde: सदाबहार का फूल डायबिटीज सहित इन गंभीर बीमारियों को करता है कंट्रोल, फायदे जान आप भी रह जाएंगे हैरान

(Disclaimer:ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement