Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. त्योहारों के सीजन में शुगर के मरीज इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

त्योहारों के सीजन में शुगर के मरीज इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे आपका शुगर लेवल ना बढ़ें।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : November 13, 2020 18:30 IST
त्योहारों के सीजन में...- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY त्योहारों के सीजन में शुगर के मरीज इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

दीपावली का फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, धनतरेस से लेकर भैया दूज तक त्योहारों की लाइन लगी है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत शुगर के मरीजों को होती है । घर में मिठाईयों का भंडार हो जाता है ऐसे में शुगर लेवल मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे आपका शुगर लेवल ना बढ़ें।

आपको बस इन बातों का ध्यान रखना है-

  • आप जरूर डायबिटीज के मरीज हैं लेकिन त्यौहार के सीजन में पकवानों से पूरी तरह से दूर रहने की जरूरत नहीं है। हां लेकिन आपको बस इतना ध्यान रखना है कि जो आइटम आप खा रहे हैं उसमें कैलरी ज्यादा ना हो। जो भी मीठा पकवान खाएं उसकी मात्रा कम रखें।
  • इस त्यौहार में कोशिश करें कि घर की बनी मिठाईयां ही खाए। बाजार की मिठाइयां शरीर के लिए ज्यादा नुकसानदेह होती हैं, घर में आप जब कुछ बनाते हैं तो हर चीज की मात्रा लिमिट में होती है।
  • आप अपनी दवाइयां लेते रहे और खाने में हेल्दी चीजें जरूर शामिल करें। आप त्यौहार के इस सीजन में सलाद और पानी का सेवन ज्यादा करें। 

  • खजूर से बनी मिठाईयां आप खाएंगे तो आपका शुगर लेवल ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन आपको यहां भी लमिमिट का ख्याल रखना होगा।

  • इस दौरान नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। एक्सरसाइज से शरीर में फैट और कैलरी बर्न होता है। एक्सरसाइज से शुगर लेवल मेनटेन रहता है।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement