Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Immunity Booster: कड़कती ठंड में इस जादुई पत्ती का काढ़ा आपके इम्यून को बनाएगा मजबूत, आसपास नहीं फटकेगी कोई बीमारी

Immunity Booster: कड़कती ठंड में इस जादुई पत्ती का काढ़ा आपके इम्यून को बनाएगा मजबूत, आसपास नहीं फटकेगी कोई बीमारी

Immunity Booster इस जादुई पत्ती का काढ़ा सर्दियों में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है और यह कई तरह के मौसमी बीमारियों के खतरे को कम करता है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 31, 2022 23:31 IST, Updated : Oct 31, 2022 23:31 IST
Immunity Booster Kadha
Image Source : FREEPIK Immunity Booster Kadha

Immunity Booster: ठंड के मौसम ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। सर्दियों के मौसम में ठंड ज़्यादा होने से अक्सर लोगों के शरीर से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है।  इस दौरान कई मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस दौरान अपने आप को तमाम बीमारियों से दूर रखने के लिए आप इस जादुई पत्ती के काढ़े का सेवन कर सकते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं गिलोय के काढ़ा का! ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गिलोय के पत्तों का काढ़ा आपको सर्दी, जुकाम, बुखार और फ्लू जैसी बीमारियों से दूर रखता है और कई संक्रामक बीमारियों को आपके पास फटकने भी नहीं देता। 

ऐसे बनाएं गिलोय का काढ़ा 

गिलोय का काढ़ा बनाने के लिए 1 फुट लंबा गिलोय का तना लें। 5 से 6 नीम की पत्ती, 10 से 12 तुलसी की पत्ती और काले गुड़ की भी जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले गिलोय के टुकड़े करके उसे 4 से 5 कप पानी डालकर उबालना है। इसके बाद इसमें नीम की पत्तियां, तुलसी की पत्तियां और काला गुड़ मिलाकर गर्म करना है। जब पानी आधा रह जाएं तो इसे छानकर मरीज को पीने के लिए देना है।

ये भी पढ़ें: तेजी से फैल रहा है डेंगू और मलेरिया, मच्छरों से अपने परिवार का ऐसे करें बचाव

कई बीमारियों के लिए है असरदार

आपको बता दें इसका काढ़ा डेंगू और चिकनगुनिया समेत कई गंभीर बीमारियों में बेहद कारगर साबित होता है। मौसमी वायरल के खिलाफ भी यह असर दिखाता है। इसके काढ़े के सेवन से सर्दी, खांसी और गले की खराश से आराम मिलता है। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और संक्रामक बीमारियों का खतरा कम होता है। 

(डिस्कलेमर: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली समेत कई शहरों की हवा हुई खराब, प्रदूषण के खतरनाक प्रभाव से बचाएगा हेल्दी डाइट और ड्रिंक्स

Vitamin D deficiency: अगर हो गई विटामिन D की कमी तो उठना बैठना होगा मुश्किल, जानिए शुरुआती लक्षण और उपाय

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail