Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कोरोना पॉजिटिव होने पर डार्क चॉकलेट और हल्दी वाले दूध से बढ़ाएं इम्युनिटी, इस Diet को फॉलो करने से मिलेगी मदद

कोरोना पॉजिटिव होने पर डार्क चॉकलेट और हल्दी वाले दूध से बढ़ाएं इम्युनिटी, इस Diet को फॉलो करने से मिलेगी मदद

कोरोना से संक्रमित होने के बाद अगर आप प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत बनाने वाली डाइट लेंगे तो ये आपको फायदा पहुंचाएगा। कोविड से मुकाबला करने में बहुत मदद मिलेगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 09, 2021 13:49 IST
immunity booster diet in hindi after coronavirus positive
Image Source : FREEPIK कोरोना में प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत बनाने वाली डाइट की सलाह

देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हर दिन लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। अगर आप इस महामारी की चपेट में आ गए हैं तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं। आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और उन्हीं के मुताबिक उपचार करना चाहिए। इसके अलावा अगर आप प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत बनाने वाली डाइट लेंगे तो ये आपको फायदा पहुंचाएगा। कोविड से मुकाबला करने में बहुत मदद मिलेगी। 

कोरोना में प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत बनाने वाली डाइट की सलाह:

पर्याप्त मात्रा में विटामिन तथा मिनरल्स के लिए फलों और सब्जियों का नियमित सेवन करें। 

तनाव से बचने के लिए 70 प्रतिशत कोको युक्त डार्क चॉकलेट थोड़ी मात्रा में लें।

इम्युनिटी बूस्ट बढ़ाने के लिए दिन में एक बार हल्दी वाला दूध लें।

अधिकांश कोरोना रोगियों को गंध या स्वाद नहीं आती है या भोजन निगलने में परेशानी होती है।

छोटे अंतराल पर नरम भोजन का सेवन महत्वपूर्ण और भोजन में आमचूर शामिल करें। 

कोविड रोगियों को उन खाद्य पदार्थों के सेवन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो मांसपेशियों, इम्युनिटी और एनर्जी लेवल के पुनर्निमाण में मदद करें। 

क्या वैक्सीन लेने के बाद नहीं होगा ब्लैक फंगस का अटैक? डॉक्टर्स से जानिए जवाब

साबुत अनाज जैसे रागी, ओट्स या अमरनाथ के सेवन की सलाह दी जाती है।

प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत जैसे चिकन, मछ्ली, अंडे, पनीर, सोया, नट्स और बीजों के सेवन की सलाह दी जाती है।

हैल्दी फैट जैसे अखरोट, बादाम, जैतून का तेल, सरसों के तेल के सेवन की सलाह दी जाती है।

जहां तक संभव हो नियमित व्यायाम, योग और प्राणायाम की सलाह दी जाती है। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail