Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो बस करें इस आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन, मिलेगा तुरंत लाभ

सर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो बस करें इस आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन, मिलेगा तुरंत लाभ

बदलते मौसम के कारण आप सर्दी -जुकाम की समस्या से अधिक परेशान हैं तो घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप ये आयुर्वेदिक काढ़ा बना सकते हैं। इससे आपको तुंरत लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 29, 2020 18:39 IST
सर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो बस करें इस आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन, मिलेगा तुरंत लाभ- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/HEALTHYSHCOM सर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो बस करें इस आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन, मिलेगा तुरंत लाभ

बदलते मौसम के कारण सेहत पर काफी असर पड़ता है। जिसके कारण अधिकतर लोग सर्दी-जुकाम के अलावा वायरल इंफेक्शन के भी शिकार हो जाते हैं। लेकिन इन दिनों जरा सा भी सर्दी-जुकाम के कारण लोग काफी डर जाते हैं क्योंकि कोरोना वायरस के लक्षण भी कुछ ऐसे ही होते हैं। ऐसे में अगर आपको नॉर्मल सर्दी -जुकाम है तो आप देसी नुस्खा अपना सकते हैं। इससे आपको तुंरत फायदा मिलेगा। इसके साथ ही इस काढ़ा से आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी।

घर पर ऐसे बनाएं ये आयुर्वेदिक काढ़ा

काढ़ा बनाने के लिए सामग्री

  • आधा टुकड़ा अदरक
  • 2 कप पानी
  • 4 काली मिर्च
  • 2 लौंग
  • 4-5 तुलसी के पत्ते
  • 1 छोटी इलायची
  • स्वाद के लिए गुड़

बैली फैट को कम करने के लिए रोजाना पीएं लौंग का पानी, जानें बनाने का तरीका और किस मात्रा में लेना सही

ऐसे बनाएं काढ़ा

सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी डालकर उबाले। उबाल आने के बाद इसमें तुलसी, लौंक, छोटी इलायची, अदरक का टुकड़ा कूटकर डाल दें। इसके बाद काली मिर्च दरदरा करके डाल दें। इसके बाद थोड़ा सा गुड़ डाल लें। अब इसे धीमी आंच में उबलने दें। जब पानी आधा बचे तो गैस बंद करके छानकर गर्मा-गर्म पिएं। इस काढ़ा का सेवन दिन में 2 बार करें। 

दूसरा आयुर्वेदिक काढ़ा

इन मसालों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ शरीर में गर्मी बढ़ाता है। जिससे आपको सर्दी-जुकाम आदि की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस काढ़ा में आप चाहे तो शहद भी मिला सकते हैं। 

काढ़ा बनाने के लिए सामग्री

  • 1 चम्मच जीरा 
  • 1 चम्मच सौंफ 
  • 1 चम्मच अजवाइन
  • 1 बड़ी इलायची
  • 2 छोटी इलायची 
  • 2-3 काली मिर्च  दरदरा
  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 2 गिलास पानी

30 दिन में 10 किलो घटाना चाहते हैं वजन तो रोजाना पीएं स्वामी रामदेव के बताए ये आयुर्वेदिक ड्रिक्स

ऐसे बनाएं काढ़ा

सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद इसमें जीरा, सौंफ, अजवाइन डालकर धीमे-धीमे पकने दें। जब पानी का रंग बदल जाए तो इसमें दालचीनी पाउडर और छोटी इलायची डाल दें। जब पानी आधा बचे तो इसे छान लें। इसके बाद इसमें काली मिर्च डाल लें और इसका सेवन करें। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

ये आयुर्वेदिक काढ़ा करेगा कोरोना से लड़ने में मदद, स्वामी रामदेव से जानिए बनाने का सिंपल तरीका

औषधीय गुणों भरपूर मुलेठी का बस इतनी मात्रा में करें सेवन, इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

तेजी से करना चाहते हैं वजन कम तो बस करें खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन, फिर देखें कमाल

सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

कोरोना से बचाव करता है तुलसी अर्क, घर पर बनाइए और कोविड 19 रहेगा कोसों दूर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement