आसमान में उड़ने की जो आशा है ये दिल की ही हो सकती है क्योंकि दिल तो दिल है। ये खुश रहना चाहता है। दुनिया के सारे बंधनों से मुक्त होकर,हर रिश्ते को अपने अंदर समेटना चाहता है। दिल तो बहुत कुछ चाहता है लेकिन सवाल तो ये है कि लोग दिल के लिए क्या चाहते हैं। आजकल दिल पर बीमारियों का हमला कई गुना बढ़ गया है। कोरोना जैसी कोई महामारी,तो कभी लोगों की लापरवाही।।दिल का इम्तिहान लगातार लेती रहती हैं और इसमें कभी ये पास होता है,तो कभी फेल। यही वजह है कि हेल्थ सेक्टर के लिए हार्ट हेल्थ चिंता की बड़ी वजह बन गई है। आपको बताएं, पिछले 5 साल में कम उम्र में हार्ट प्रॉब्लम के मामले छह गुणा बढ़े हैं। धमनियों में सूजन-सिकुड़न। लंग्स कपैसिटी घटना। खून में थक्का जमने की दिक्कत 18 से 20 साल के लोगों में देखी जा रही है।
इसकी बड़ी वजह घंटों बैठकर मोबाइल-लैपटॉप पर काम करना तो है ही स्मोकिंग, अनकंट्रोल्ड ईटिंग हैबिट, एक्सेस नॉनवेज, जंक फूड, स्ट्रेस और इन्सोम्निया भी है जो कम उम्र में हार्ट अटैक और दिल की दूसरी बीमारियां दे रहे हैं। तभी तो देश में 28% से ज्यादा मौत सिर्फ और सिर्फ दिल की बीमारियों से होती है। अब सवाल ये कि इससे बचें कैसे तो इसमें योगगुरु का सीधा सा जवाब है---बैक टू बेसिक्स, यानि कुदरत के करीब जाइए, दिल को हेल्दी रखने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज कीजिए और एक अच्छी कार्डियो एक्सरसाइज वो होती है जो ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाए। इसका फायदा ये होता है कि--दिल की मांसपेशियां मजबूत होती है, बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता होता जिससे ब्लॉकेज का खतरा घटता है। इंसुलिन प्रोसेस सुधरता है। एंडोर्फिन का सीक्रेशन बढ़ने से स्ट्रेस लेवल में कमी आती है। और इसके लिए योग-प्राणायाम से बढ़कर कुछ भी नहीं है। क्योंकि ये अपने आप में कंप्लीट पैकेज है। तो चलिए, दिल से जुड़ी कोई भी परेशानी ना आए। उसके लिए जानते हैं स्वामी रामदेव से योगिक उपाय।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन