कई बार ऐसा होता है कि अचानक ही शरीर में खुजली शुरू हो जाती है। कई बार तो खुजली इतनी तेज होती है कि बर्दाश के बाहर होता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि खुजली वाली जगह पर खुजवाते खुजवाते खून भी निकल आता है और अगर गलती से नाखून लग जाए तो फिर मुसीबत और भी बढ़ जाता है। कई बार ये समस्या दूषित पानी तो कई बार साफ सफाई का ख्याल न रखने की वजह से होती है। अगर आप को भी कई बार इस तरह की समस्या से दो चार होना पड़ता है तो आप इन घरेलू नुस्खों से अपनी इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
नहाते वक्त पानी में मिलाएं ये दो चीजें
कई बार दूषित पानी में नहाने की वजह से शरीर में खुजली होने लगती हैं। ऐसे में नहाते वक्त पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो से से तीन चम्मच नींबू का रस मिलाने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।
तुलसी
तुलसी के पत्तों से भी खुजली की समस्या में आराम मिलता है। अगर आपके हाथ या चेहरे पर खुलजी हो रही हो तो उस स्थान पर तुलसी के पत्तों को रगड़े। तुलसी में थिमोल और कपूर की अच्छी मात्रा होती है। इससे त्वचा में जलन और खुलजी दोनों ही समस्याएं दूर हो जाती हैं।
एलोवेरा
त्वचा में नमी होने के कारण ही खुजली होने लगती है। ऐसे में एलोवेरा आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग के गुण होते हैं। ये त्वचा को नमी देता है और खुलजी खत्म हो जाती है।
पुदीना से होगा फायदा
पुदीना भी खुलजी की समस्या दूर करने का घरेलू नुस्खा है। पुदीने की तासीर ठंडी होती है। खुजली होने पर पुदीने की पत्तियों को हाथ से मसलकर उस स्थान पर लगा लें जहां पर खुजली हो रही हो। इससे जहां पर खुजली हो रही है वहां पर ठंडक मिलेगी और समस्या दूर हो जाएगी।
लहसुन भी असरदार
लहसुन की कलियों को छीलकर उसे सरसों के तेल में पकाएं। जब तेल पक जाए तो ठंडा होने रख दें। जब तेल हल्का ठंडा हो जाए तो उसे उसी स्थान पर लगाएं जहां पर खुजली हो रही है। इससे आपको फायदा होगा।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
लगातार टूट रही हैं पलकें तो डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, बढ़ जाएगी ग्रोथ और दूर हो जाएगी समस्या
रात में सोने से पहले जरूर पी लें घर पर बनी ये ड्रिंक्स नहीं होंगे मोटे, दिनभर का फैट हो जाएगा बर्न
कहीं आप तो एक साथ नहीं खा रहे ये 8 चीजें, सेहत के लिए हो सकती हैं 'जहर'
एक साथ खाएं इलायची और शहद बूस्ट होगी इम्यूनिटी और पाचन भी होगा दुरुस्त