Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सीढ़ी चढ़ते समय फूलने लगती है सांस तो हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार, न करें इस लक्षण को नज़रअंदाज़!

सीढ़ी चढ़ते समय फूलने लगती है सांस तो हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार, न करें इस लक्षण को नज़रअंदाज़!

अगर सीढ़ियां चढ़ते समय आपकी सांस भी फूलने लगती है तो इस संकेत को नॉर्मल न समझें और बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jun 12, 2024 18:58 IST, Updated : Jun 12, 2024 18:58 IST
सीढ़ी चढ़ते समय सांस फूलना है इन बीमारियों का संकेत
Image Source : SOCIAL सीढ़ी चढ़ते समय सांस फूलना है इन बीमारियों का संकेत

सीढ़ियां चढ़ते समय कई बार लोगों की सांस फूलने लगती है। कई बार तो ऐसा होता है कि लोग 10-12 सीढ़ी चढ़ने के बाद ही थक जाते हैं। फिर भी इस स्थिति को नॉर्मल मानकर लोग नजरअंदाज करते हैं। बता दें ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जी हां, सांस का फूलना नॉर्मल नहीं है बल्कि कई बीमारियों का गंभीर लक्षण हो सकता है। चलिए जानते हैं सीढ़ी चढ़ते समय अगर सांस फूल रही है तो आपको क्या समस्या है?

सीढ़ियां चढ़ते समय क्यों फूलती है सांस: (Why do you feel breathless while climbing stairs)

सीढ़ियां चढ़ते समय अगर सांस फूल रही है तो इसके पीछे दो वजह हो सकते हैं। पहला आपका फेफड़ा ढंग से काम नहीं कर रहा है और ऑक्सीजन लेवल में कमी है। दूसरा है आपके दिल के कामकाज का गड़बड़ाना जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं है और सांस फूल रही है।

सीढ़ियां चढ़ते समय सांस फूलने पर हो सकती हैं ये समस्याएं: (breathless feel while climbing stairs may occur these diseases)

  • अस्थमा (Asthma):  सीढ़ियां चढ़ते समय सांस फूलने की समस्या अस्थमा के मरीजों में देखी जाती है। हालांकि ये स्थिति बेहद गंभीर है। अगर कुछ ही सीढ़ियां चढ़ने पर शासन फूलने लगे तो समझ जाएं आपके लंग्स कमजोर हो गए हैं। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपनी लाइफस्टाइल को भी बेहर करना चाहिए। 

  • मोटापा (Obesity): मोटापे से ग्रसित लोगों को भी सीढ़ियां चढ़ते समय सांस फूलने की समस्या होती है। बता दें, वजन बढ़ने से फेफड़ों की दीवार पर ज़्यादा वजन पड़ता है जिससे मांसपेशियों के लिए सांस लेना कठिन हो जाता है। इसलिए जब मोटापे से ग्रसित लोग सीढ़ियां चढ़ते हैं तो सांस फूलने लगती है।

  • क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) : क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज ज़्यादतार धूम्रपान करने की वजह से होती है। स्मोकिंग की वजह से फेफड़े अंदर से बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं।इस वजह से सीढ़ियां चढ़ते समय सांस फूल सकती हैं। 

  • हार्ट डिजीज (Heart Disease): जिन लोगों का दिल कमजोर होता है उन्हें भी सीढ़ियां चढ़ते समय गहरी और ज़ोर से सांस लेना पड़ता है।अगर आप भी सांस फूलने की समस्या से परेशान हैं तो तुरंत चेकअप कराएं

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement