Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. अचानक से बढ़ जाए हाई ब्लड प्रेशर तो आज़माएं ये आयुर्वेदिक उपाय, मिलेगा जल्द आराम

अचानक से बढ़ जाए हाई ब्लड प्रेशर तो आज़माएं ये आयुर्वेदिक उपाय, मिलेगा जल्द आराम

हाई बीपी होने के कारण खान-पानी के साथ ही साथ जीवनशैली भी बदलना मुख्य रूप से अनिवार्य हो जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन जाता है। इसलिए जरूरी है कि अपने खानपान के साथ-साथ लाइफस्टाइल का पूरा ध्यान रखा जाए

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Apr 03, 2024 20:11 IST, Updated : Apr 03, 2024 20:11 IST
Ayurvedic Remedies For High Blood Pressure
Image Source : SOCIAL Ayurvedic Remedies For High Blood Pressure

खराब लाइफस्टाइल और तनाव के कारण लोग हाई बीपी के शिकार बन रहे हैं। आपको बता दें कि केवल लाइफस्टाइल ही नहीं बल्कि उम्र, किडनी की बीमारियां, व्यायाम न करना, जेनेटिक वजह, मोटापा और कई से परेशानियों की वजह से भी हाई बीपी होने की सम्भावना बढ़ जाती है। पहले तो केवल बड़े-बुजुर्गो को ही बीपी की परेशानी होती थी, लेकिन आजकल बच्चों और युवाओं में भी ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं हो रही है। हाई बीपी के मरीजों को अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखना होता है। हाई बीपी के मरीजों की बीपी किसी भी समय और कभी भी बढ़ जाती है।ऐसे में बीपी होने के कारण खान-पानी के साथ ही साथ जीवनशैली भी बदलना मुख्य रूप से अनिवार्य हो जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन जाता है। इसलिए जरूरी है कि अपने खानपान के साथ-साथ लाइफस्टाइल का पूरा ध्यान रखा जाए। इससे आपका शरीर हेल्दी रहेगा। जानें हाई बीपी काम करने के ये आयुर्वेदिक उपाय और बेहतरीन योगासन कौन से हैं?

हाई बीपी के लक्षण

  • बार-बार सिरदर्द होना
  • मानसिक तनाव
  • सांस लेने में परेशानी
  • नसों में झनझनाहट

हाई बीपी कंट्रोल करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय

  • हाई बीपी कंट्रोल करने के लिए सुबह-शाम अश्वगंधा की 1-2 गोली खाएं। इससे आपको आराम मिलेगा। 
  • हाई बीपी को कम करने के लिए आप खाली पेट मुक्तावटी की 2-2 गोली सुबह-शाम खाएं। 
  • एक कड़ाही में एक चम्मच गाय के घी में अजवाइन, जीरा, हींग डालकर फ्राई करे। इसके बाद इसमें लौकी का पेस्ट डालकर पकाएं। इससे आपका लौकी का सूप बनकर तैयार हो जाएगा। इस सूप को आप पिएं। 
  • अर्जुन की छाल और दालचीनी पानी में डालकर काढ़ा बना लें। इसे गुनगुना या फिर ठंडा पिएं। 

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए योगासन

  • सूर्य नमस्कार: फेफड़ों को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाए। पूरे शरीर को रखें हेल्दी। इम्यूनिटी मजबूत करने में करें मदद। शरीर को रखें ऊर्जा से भरपूर। तनाव, डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा। एनर्जी लेवल को बढ़ाए। शरीर को डिटॉक्स करता है।  पाचन तंत्र को रखें बेहतर
  • मंडूकासन: पेट और हार्ट के लिए अच्छा। ब्लड शुगर के लिए लाभदायक। लिवर, किडनी को रखे हेल्दी
  • योगमुद्रासन: कब्ज की समस्या में कारगर। पेट की चर्बी करे कम। पाचन की समस्या में कारगर। गैस की समस्या से दिलाए छुटकारा। पेट की चर्बी कम होती है

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement