24 मार्च के दिन पूरे देश दुनिया में वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है। देश में कभी सबसे बड़ी महामारी के रूप में जानी जानेवाली टीबी का इलाज अब संभव हो गया है। लेकिन इसके बावजूद भी आज लोगों के बीच इस बीमारी को लकीर उतनी अवेयरनेस नहीं है। इसलिए 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे के रूप में मनाया जाता है। यह बीमारी आज भी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है। इस बीमारी में खांसी सबसे आम लक्षण हैं, इसे पहचानकर आप इसे बढ़ने से रोक सकते हैं। हालांकि, आज भी कई बार लोग टीबी की खांसी को नॉर्मल खांसी समझकर लापरवाही बरतते हैं। चलिए आज हम आपको नॉर्मल खांसी और टीबी में होने वाली खांसी के लक्षण की पहचान करवाते हैं और जानते हैं इससे बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए?
टीबी के लक्षण क्या हैं?
- 2-3 हफ्ते या उससे अधिक समय के लिए खांसी
- वजन का अलगतार घटना
- शाम के समय बुखार आना
- भूख बहुत कम लगना
- खांसी के साथ जब खून आये
- थकान महसूस होना
- ज़रा सा चलने पर सांस फूलना
- रात को बहुत ज़्यादा पसीना आना
टीबी और आम खांसी में अंतर
- अगर किसी को सुबह के समय खांसी के साथ कफ आए और ऐसा 15 दिन से ज्यादा बार हो तो मरीज को अपनी सेहत को लेकर सावधान हो जाना चाहिए।
- नॉर्मल खांसी एक या दो दिन के लिए होती है दवा लेने पर उसका असर तुरंत कम हो जाता है।
- वहीँ 15 दिनों से लंबी खांसी होने पर इसके मरीजों को टीबी हो सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।
- टीबी की बीमारी में खांसी की वजह से मरीजों के फेफड़े सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। खांसी के साथ खून आना टीबी का एक सबसे बड़ा लक्षण है।
- खांसी के साथ शाम के समय बुखार आना टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक है।
लू की मार से बचने के लिए इन ड्रिंक्स को अपनी डाइट में करें शामिल, शरीर को तुरंत मिलेगी ठंडक
टीबी से बचाव के उपाय
आपको बता दें टीबी का कोर्स या तो 6 महीने का या फिर 9 महीने का होता है। ये शुरू में ही पता चल जाता है कि टीबी कहां का है, उसी के अनुसार, दवा का कोर्स कौन सा देना है, ये निर्धारित किया जाता है। लेकिन अगर टीबी ब्रेन में या फिर हड्डियों में होता है, तो उसका 1।5 साल का कोर्स होता है।