Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. साइलेंट हार्ट अटैक को कैसे समझें, शरीर में दिखते हैं ये सामान्य लक्षण, इन लोगों को होता है सबसे ज्यादा खतरा

साइलेंट हार्ट अटैक को कैसे समझें, शरीर में दिखते हैं ये सामान्य लक्षण, इन लोगों को होता है सबसे ज्यादा खतरा

Silent Heart Attack Symptoms: साइलेंट हार्ट अटैक भी उतना ही खतरनाक है जितना लक्षणों के साथ आने वाला हार्ट अटैक। साइलेंट हार्ट अटैक में बेहद सामान्य लक्षण दिखते हैं जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जानिए साइलेंट हार्ट अटैक को कैसे पहचान सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Mar 26, 2025 7:28 IST, Updated : Mar 26, 2025 11:56 IST
साइलेंट हार्ट अटैक की पहचान
Image Source : FREEPIK साइलेंट हार्ट अटैक की पहचान

साइलेंट हार्ट अटैक आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। साइलेंट हार्ट अटैक आने पर कई बार कोई भी लक्षण महसूस नहीं होता और कुछ मामलों में लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि आप उन्हें नॉर्मल मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन साइलेंट हार्ट अटैक लक्षणों वाले हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक है। इसमें इंसान को न तो हार्ट अटैक का पता चलता और दिल को उतना ही नुकसान होता है। साइलेंट हार्ट अटैक से मौत के केस काफी ज्यादा आते हैं। कई बार लोग सोते-सोते रह जाते हैं जिसका कारण दिल का दौरा भी हो सकता है। साइलेंट हार्ट अटैक आने पर ऐसा हो सकता है। जानिए साइलेंट हार्ट अटैक क्या संकेत देता है और किसे ज्यादा खतरा रहता है।

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण क्या होते हैं?

साइलेंट हार्ट अटैक के बार में जब हमने शारदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ भुमेश त्यागी से बात की थी तो उन्होंने बताया कि शरीर साइलेंट हार्ट अटैक आने पर भी कुछ ऐसे संकेत देता है जो बेहद सामान्य होते हैं। कई बार कोई भी लक्षण महसूस नहीं होता जिसे साइलेंट अटैक कहा जाता है। हालांकि हल्का असहज महसूस होना साइलेंट हार्ट अटैक की ओर इशारा जरूर करता है। जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। साइलेंट हार्ट अटैक आने पर कुछ ऐसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।

  1. छाती के ऊपरी हिस्से में दर्द
  2. पीठ के ऊपरी हिस्से में मांसपेशियों में दर्द 
  3. जबड़े में और हाथ में दर्द होना
  4. बांहों या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द
  5. अचानक बहुत थकान महसूस होना
  6. गैस और बदहजमी जैसा लगना

हार्ट अटैक के अन्य लक्षण 

  1. सीने में तेज दर्द
  2. सांस लेने में परेशानी
  3. शरीर के ऊपरी हिस्से में बेचैनी
  4. ठंडा पसीना आना
  5. बहुत थकान महसूस होना
  6. उल्टी जैसी महसूस होना

साइलेंट हार्ट अटैक क्यों आता है?

साइलेंट हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन मुख्य कारण हाई कोलेस्ट्रॉल को माना जाता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से प्लाक बन जाता है जो कोरोनरी आर्टरी में जमने लगता है। प्लाक पर जब खून का थक्का बन जाता है, तो खून और ऑक्सीजन की सप्लाई हार्ट और मांसपेशियों तक ठीक से नहीं पहुंच पाती है। जिससे हार्ट अटैक की स्थिति पैदा होती है।

  1. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण
  2. मोटापे के कारण
  3. एक्सरसाइज न करने के कारण
  4. हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण
  5. हाई ब्लड शुगर होने की वजह 
  6. ज्यादा तम्बाकू का सेवन करना

साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा किसे है ज्यादा

साइलेंट हार्ट अटैक किसी को भी आ सकते है। लेकिन महिलाओं को इसका खतरा काफी ज्यादा रहता है। ज्यादा स्ट्रेस लेने, अचानक से बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने से या फिर कई बार सर्दियों में साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। अक्टूबर 2024 में आई एक रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 50% से 80% हार्ट अटैक साइलेंट होते हैं। जो सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement