Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. त्वचा के ऊपर होती है एक खास सुरक्षा परत, जिसके डैमेज होने पर होने लगती हैं ये परेशानी, जानिए कैसे पहचानें

त्वचा के ऊपर होती है एक खास सुरक्षा परत, जिसके डैमेज होने पर होने लगती हैं ये परेशानी, जानिए कैसे पहचानें

Skin Care: त्वचा का ख्याल रखने के लिए स्किन की प्रोटेक्शन लेयर को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है। जब ये प्रोटेक्शन लेयर डैमेज होने लगती है तो इस तरह के लक्षण त्वचा पर नजर आने लगते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Mar 29, 2025 6:30 IST, Updated : Mar 29, 2025 6:30 IST
Skin Barrier Is Damaged Symptoms
Image Source : FREEPIK Skin Barrier Is Damaged Symptoms

आजकल सोशल मीडिया पर स्किन केयर, ग्लास स्किन, कोरियन स्किन और न जाने कितने तरह के ब्यूटी हैक्स के वीडियो मिल जाएंगे। बिना स्किन टाइप जाने और बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के इन उपयों को अपनाने से परेशानी हो सकती है। कई बार इन नुस्खों को अपनाने के चक्कर में हमारी स्किन की प्रोटेक्शन लेयर जिसे त्वचा की सुरक्षा परत कहा जाता है वो डैमेज हो जाती है। जबकि यही स्किन बैरियर हमारी त्वचा को प्रदूषण, बैक्टीरिया और पानी की कमी जैसी खराब चीज़ों के असर से बचाती है। ये लेयर ही मॉइस्चराइज़र या सीरम जैसी अच्छी चीजों को त्वचा के अंदर लेकर जाती है। लेकिन जब वही स्किन लेयर डैमेज हो जाए तो त्वचा पर इसका बुरा असर पड़ता है। इससे स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव, हार्ड और इरिटेशन बढ़ जाती है। इसलिए त्वचा की प्रोटेक्शन लेयर का ख्याल रखें। जानिए कैसे पहचान सकते हैं कि आपकी स्किन की सुरक्षा परत डैमेज हो रही है।

डैमेज स्किन लेयर की कैसे करें पहचान

  1. सेंसिटिव और जलन होना- अगर आप स्किन पर कोई क्रीम या लोशन लगाते हैं और उससे स्किन पर ठंडा या गर्म महसूस होता है। यहां तक कि पानी से स्किन पर सेंसिटिविटी होने लगे तो समझ लें आपकी स्किन की सुरक्षा परत डैमेज हो चुकी है।

  2. ड्राईनेस और परत निकलना- अगर स्किन पर बहुत ज्यादा ड्राईनेस आने लगी है। तो समझ लें स्किन की ऊपर परत डैमेज हो रही है। अगर स्किन से परत जैसी निकलने लगी है या स्किन बहुत हार्ड होने लगी है तो समझ लें स्किन डैमेज हो चुकी है।

  3. लालिमा और सूजन- स्किन पर लालिमा, दाने या सूजन आने लगी है तो समझ लें स्किन की ऊपरी लेयर यानि सुरक्षा परत डैमेज हो चुती है। जरा सी धूप या गर्मी से त्वचा लाल पड़ जाती है और चेहरे पर सूजन भी आने लगी है।

  4. मुंहासे और फुंसियां- स्किन का प्रोटेक्शन बैरियर टूटने पर त्वचा में जलन पैदा करने वाले तत्व और बैक्टीरिया अंदर जाने लगते हैं। जिससे मुंहासे और बंद रोमछिद्रों होने की समस्या होने लगती है।

  5. खुजली और चुभन- अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा चुभन, खुजली या झुनझुनी जैसी महसूस होती है, तो इसका मतलब है कि आपकी त्वचा की प्रोटेक्शन लेयर डैमेज हो चुकी है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें) 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement