Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. लिवर को हेल्दी कैसे रखें ? बाबा रामदेव से जानें हेपेटाइटिस इंफेक्शन से बचने के लिए योग और आयुर्वेदिक उपचार

लिवर को हेल्दी कैसे रखें ? बाबा रामदेव से जानें हेपेटाइटिस इंफेक्शन से बचने के लिए योग और आयुर्वेदिक उपचार

दुनिया में हर साल 13 लाख से ज़्यादा लोग हेपेटाइटिस की वजह से जान गंवाते हैं और हर 30 मिनट में 1 शख्स की मौत इस बीमारी से होती है। इसीलिए इस खतरनाक बीमारी के बारे में अवेयरनेस लाने के लिए हर साल आज के दिन वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। ।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published on: July 28, 2024 10:14 IST
Baba Ramdev Tips For Healthy Liver - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Baba Ramdev Tips For Healthy Liver

जल्दी जल्दी ये चैलेंज करने के बाद हममें से किसी को थकान होती या हमारी सांस फूलती तो समझ लीजिए कहीं ना कहीं लिवर में दिक्कत है क्योंकि जिगर में कमज़ोरी का पहला लक्षण है जरा ज़रा सी देर में थक जाना। इस वक्त जो मौसम चल रहा है उसमें बाढ़-बारिश की वजह से वायरल हेपेटाइटिस बढ़ रहा है जिसका घातक हमला लिवर पर होता है जो दूषित खाने और पानी से तो फैलता ही है कई बार इंफेक्टेड ब्लड के जरिए भी बीमार करता है। हेपेटाइटिस होने पर लिवर के टिश्यूज में इंफ्लेमेशन बढ़ने लगती है और वक्त पर इलाज ना हो तो कैंसर में भी बदल सकता है। W.H.O ने तो इसे लेकर लगातार अलर्ट कर रहा है। 187 देशों में स्टडी के बाद आई WHO 2024 Global Hepatitis Report के मुताबिक दुनिया में हर साल 13 लाख से ज़्यादा लोग हेपेटाइटिस की वजह से जान गंवाते हैं और हर 30 मिनट में 1 शख्स की मौत इस बीमारी से होती है। इसीलिए, इस खतरनाक बीमारी के बारे में अवेयरनेस लाने के लिए हर साल आज के दिन वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। । 

फिर तो जरुरी है कि हमारे दर्शक भी ये समझे कि इस बीमारी से कैसे बचे। हेपेटाइटिस के 5 स्ट्रेन हैं जिनमें हेपेटाइटिस A और E खाने-पीने से फैलते हैं। जबकि B,C और D इंफेक्टेड ब्लड चढ़ाने से फैलते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मौत हेपेटाइटिस B से होती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट बता रही हैं कि हेपेटाइटिस-C से तो लापरवाही होने पर ठीक होने के बाद भी मौत का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अगर योग को साथी बना लिया तो हेपेटाइटिस क्या कोई भी इंफेक्शन मौत का खौफ पैदा नहीं कर पाएगा। । क्योंकि, चाहे बीमारियों से बचाना हो या फिर इम्यूनिटी को फौलादी बनाना हो..योग-आयुर्वेद का कोई तोड़ नहीं है.

हेपेटाइटिस के लक्षण

  • यूरिन का पीला रंग
  • ज्यादा थकान
  • पेट दर्द
  • उल्टियां
  • पीली आंखें
  • पीली स्किन 
  • भूख ना लगना

 

लिवर प्रॉब्लम्स - क्या है वजह?

  • तला-भुना खाना
  • मसालेदार खाना
  • फैटी फूड्स 
  • जंक फूड 
  • रिफाइंड शुगर 
  • अल्कोहल

लिवर का काम 

  • 500 से ज्यादा काम
  • एंजाइम्स बनाना
  • ब्लड फिल्टर करना
  • टॉक्सिंस निकालना
  • कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल
  • डाइजेशन
  • प्रोटीन बनाना
  • इम्यूनिटी बढ़ाना

लिवर बचाएं  क्या करें ?

  • शुगर कंट्रोल करें
  • वज़न कम करें
  • लाइफस्टाइल बदले
  • कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाएं

खतरे में लिवर - क्या है वजह?

  • हाई बीपी       
  • हाई शुगर          
  • हाई कोलेस्ट्रॉल

लिवर का रखें ख्याल 

  • यंग एज से रखें लिवर का ख्याल
  • शाकाहारी खाने से लिवर प्रॉब्लम कम
  • प्लांट बेस्ड फूड से फैटी लिवर ठीक

लिवर रहेगा हेल्दी -जब खाएंगे

  • मौसमी फल
  • हरी सब्जियां
  • साबुत अनाज
  • लो फैट डेयरी प्रोडक्ट

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement