Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कोरोना काल में जा रहे हैं किसी शादी या अन्य फंक्शन में तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

कोरोना काल में जा रहे हैं किसी शादी या अन्य फंक्शन में तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

कोरोना वायरस के बीच अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे है या फिर होस्ट कर रहे हैं तो इस बातों को जरूर रखें ध्यान।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 28, 2020 13:51 IST
कोरोना काल में जा रहे हैं किसी शादी या अन्य फंक्शन में तो जरूर ध्यान रखें ये बातें- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SOUTHPARTYRENTAL कोरोना काल में जा रहे हैं किसी शादी या अन्य फंक्शन में तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हैं। भारत में भी इस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कुछ महीने पहले इस महामारी के कारण शादी फंक्शन टाल दिए गए थे। वहीं अब फिर से शुरू हो चुके है।  ऐसे में अगर आप किसी शादी या फिर किसी फंक्शन में जा रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें जिससे कि आप इस खतरनाक बीमारी से खुद को बचा सके। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन से कुछ उपाय बताए है जिन्हें अपनाकर आप खुद को कोरोना से बचा सकते है। इसके साथ ही अगर आप कोई फंक्शन कर रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखें। इस बारे में भी जानिए। 

दिवाली के खास मौके डायबिटीज के मरीज ऐसे रखें अपना ख्याल, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

किसी फंक्शन में  जा रहे हैं तो 

  • किसी कार्यक्रम में भाग लेने से पहले हमेशा स्थानीय नियमों के बारे में जरूर जान लें।
  • अगर आपकी तबियत जरा भी खराब हैं तो घर पर ही रहे। 
  • समारोह के दौरान लोगों से 1 मीटर की दूरी बनकर रखे। अगर आप ऐसा नहीं है तो मास्क जरूर लगाए रहे। 
  • मास्क पूरे समारोह में पहने रहे। इसके साथ ही उसे बार-बार छुए नहीं। 
  • आंख, कान और मुंह को छूने से बचे। 
  • अगर आपको समारोह के दौरान छींक या खांसी आ रही हैं तो तुरंत टिशू का इस्तेमाल करे। इसके बाद इसे किसी बंद डस्टबिन में डालकर हाथों को सैनिटाइज कर लें। 
  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से या फिर सैनिटाइजर से साफ करते रहे।
  • फंक्शन के दौरान कम से कम चीजें छुने की कोशिश करे। इसके साथ ही हाथों को तुरंत सैनिटाइज करे।

बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें लौकी का सेवन, जानिए अन्य आयुर्वेदिक उपाय 

किसी फंक्शन का कर रहे हैं आयोजन 

अगर आप कोई छोटा सा आयोजन, शादी या फिर कोई पार्टी आयोजित कर रहे हैं तो आपको भी कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहना चाहिए। इसके साथ ही इस बातों का ध्यान रखें 

  • जिस जगह आप कोई फंक्शन आयोजित करने वाले वहां के स्थानीय नियमों के बारे में जरूर जान लें। 
  • आयोजन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि हर कोई कोरोना को लेकर सतर्क रहे। इसके साथ ही अगर कोई पालन नहीं कर रहा है तो उसे जरूर बोले। 
  • कोशिश करे कि फंक्शन ऐसी जगह पर हो जहां पर खूब हवा आती हो। 
  • कोशिश करें कि हर कोई 1 मीटर की दूरी बनाकर रखे। समारोह में आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करे। 
  • फंक्शन में 1-1 मीटर की दूरी पर कुर्सी आदि लगवाएं। जिससे कि एक साथ भीड़ इकट्ठा न हो। 
  • मेहमानों को दिए जाने वाले खाना को खोलकर नहीं बल्कि कोशिश करे कि डिब्बा बंद हो। 
  • मेहमानों के लिए समय पर सैनिटाइजर, मास्क, साबुन और पानी की व्यवस्था हो। 
  • समय-समय पर फंक्शन में सफाई का ध्यान रखें। जिससे कि कोरोना फैलने से बचे। 

     

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement