Friday, October 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बुखार के बाद जोड़ों में तेज दर्द और सूजन, हो सकता है चिकनगुनिया, राहत पाने के लिए करें ये उपाय

बुखार के बाद जोड़ों में तेज दर्द और सूजन, हो सकता है चिकनगुनिया, राहत पाने के लिए करें ये उपाय

Chikungunya Pain Home Remedies: बुखार के बाद जोड़ों में दर्द और सूजन आ रही है तो आपको चिकनगुनिया हो सकता है। चिकनगुनिया का दर्द बहुत तेज होता है। दर्द को ठीक होने में काफी वक्त लगता है, लेकिन कुछ उपाय करके आप राहत पा सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Updated on: October 25, 2024 13:14 IST
Chikungunya Pain Remedies- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Chikungunya Pain Remedies

इस साल डेंगू से ज्यादा मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। चिकनगुनिया भी मच्छर से फैलने वाला बुखार है। जिसमें बुखार के बाद जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है। चिकनगुनिया में होने वाला जॉइंट पेन लोगों की समस्या बढ़ा देता है। सीधे खड़े होने, कुछ भी पकड़ने या फिर जॉइंट्स को छूने पर दर्द महसूस होता है। इसके लिए दवाओं के साथ कुछ घरेलू उपाय कर लें। इससे दर्द से राहत मिलेगी और सूजन भी कम होगी।

चिकनगुनिया में कई बार ठीक होने के महीनों तक दर्द का असर रहता है। पेन-किलर से दर्द में आराम तो मिल जाता है। लेकिन दवा का असर खत्म होते ही फिर से परेशानी होने लगती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं। जिससे चिकनगुनिया के दर्द में राहत मिल सकते। 

चिकनगुनिया के लक्षण (Chikungunya Fever Symptoms)

  • काफी थकान महसूस होना
  • सिरदर्द और कमजोरी होना
  • उल्टी और जी मिचलाना
  • सिर घूमना और चक्कर आना
  • जोड़ों में तेज दर्द और सूजन आना
  • अचानक तेज बुखार आना
  • शरीर पर चकत्ते और दाने होना

चिकनगुनिया के दर्द को कैसे दूर करें

चिकनगुनिया का कोई इलाज नहीं है बुखार के लिए डॉक्टर दवाएं देते हैं और दर्द दूर करने के लिए पेनकिलर दी जाती हैं। ऐसे में डाइट और कुछ उपाय दर्द को काबू में करने में असरदार साबित होते हैं। आयुर्वेद में गिलोय को चिकनगुनिया के साइड इफेक्ट्स को कम करने में असरदार माना गया है। इसके अलावा आयुर्वेदिक काढ़ा पी सकते हैं। रोजाना नारियल पानी पीएं। हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं। पपीता का जूस पीएं और दलिया खाएं। डाइट में लिक्विड ज्यादा लें और विटामिन सी से भरपूर फल या खाना शामिल करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement