Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बवासीर के मरीज इस तरह करें खीरे के बीजों का सेवन, सेहत के लिए है कई प्रकार से फायदेमंद

बवासीर के मरीज इस तरह करें खीरे के बीजों का सेवन, सेहत के लिए है कई प्रकार से फायदेमंद

खीरे के बीज के फायदे: आपने तमाम प्रकार की मिठाइयों और हलवे को खीरे के बीजों से सजा देखा होगा। लेकिन, कभी आपने सोचा है क्यों।

Written By: Pallavi Kumari
Published : May 30, 2023 7:00 IST, Updated : May 30, 2023 7:00 IST
Cucumber_seeds_for_piles
Image Source : FREEPIK_SOCIAL Cucumber_seeds_for_piles

खीरे के बीज के फायदे: क्या आपने कभी खीरे के बीजों का सेवन किया है? तो, आप कहेंगे खीरा खाया है तो उसी के साथ बीजों का भी सेवन किया। लेकिन, हम अकेले खीरे के बीजों (cucumber seeds benefits) की बात कर रहे हैं। जी हां, भले ही आपको भरोसा न हो लेकिन, सेहत के लिहाज इन बीजों में कई ऐसी चीजें हैं जो कि अलग-अलग बीमारियों में काम आ सकते हैं। जैसे कि ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरे हैं, इनमें फाइबर है और ये लैक्सटेसिव का भी काम कर सकते हैं। लेकिन, आज हम सिर्फ बवासीर में खीरे के बीजों का सेवन करेंगे। क्यों और कैसे, जानते हैं। 

बवासीर में खीरे के बीज के फायदे-Cucumber seeds for piles in hindi

1. बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है खीरे का बीज

खीरे के बीज बॉवेल मूवमेंट को तेज करते हैं। दरअसल, इसमें रफेज और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है और ये रफेज पेट के पानी को सोख लेता है और फिर मल में एक्ट्रा थोक जोड़कर बॉवेल मूवमेंट में तेजी लाता है। इससे मल त्याग में आसानी होती है और पाइल्स के लक्षणों में कमी आती है। जैसे कठोर मल और मलत्याग में दर्द और सूजन।

थायराइड का गंभीर लक्षण हो सकता है बालों का झड़ना, स्वामी रामदेव से जानें कारण और उपाय

2. लैक्सटेसिव की तरह है

खीरे के बीज लैक्सटेसिव की तरह काम करते हैं। यानी वो चीज जो पेट में मल को पतला करे और इसे बाहर निकालने में आसानी से मदद करे। ये बीज असल में जिन एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर हैं ये आपके मल त्याग को आसान बनाते हैं और पेट साफ करने में मददगार हैं। 

Cucumber_seeds

Image Source : SOCIAL
Cucumber_seeds

दर्द पैरों का हो या दांत का, नमक का पानी कैसे काम आ जाता है? जानें सूजन कम करने वाले इस देसी उपाय का साइंस

बवासीर में खीरे के बीजों का उपयोग कैसे करें-How to eat cucumber seeds

बवासीर में खीरे के बीजों का आप कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। पहले तो, आपको इन बीजों को दरदरा करके पानी में एक प्रकार की ड्रिंक की तरह बनाकर इस्तेमाल करना है। दूसरा, आप इन बीजों को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट काला नमक के साथ खा सकते हैं। ये आसानी से पेट साफ करने में मददगार होगा।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement