Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. डेंगू और चिकनगुनिया के इस मौसम में अपनाएं स्वामी रामदेव के ये टिप्स, इन बातों का रखें खास ध्यान

डेंगू और चिकनगुनिया के इस मौसम में अपनाएं स्वामी रामदेव के ये टिप्स, इन बातों का रखें खास ध्यान

दुनियाभर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वामी रामदेव के ये टिप्स कारगर तरीके से काम करते हैं। कैसे, जानते हैं इस बारे में।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Pallavi Kumari Published on: July 24, 2023 10:10 IST
dengue_chikungunya- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL dengue_chikungunya

जिस तरह वक्त का पहिया लगातार घूमता रहता है। वैसे ही सेहत पर भी कभी मौसम का तो कभी वायरस-बैक्टीरिया के इंफेक्शन और उससे होने वाली तमाम बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है। फिलहाल जिस बड़े खतरे की चेतावनी WHO दे रहा है वो है डेंगू और चिकनगुनिया से पूरी दुनिया में आने वाली महामारी। जी हां आप सही सुन रहे हैं 'महामारी' वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसे 'pandemic threat' कहा है और दुनिया की करीब आधी आबादी इस वक्त डेंगू के निशाने पर है क्योंकि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से मच्छरों को पनपने में मदद मिल रही है। WHO ने साफ-साफ कहा है कि इस साल डेंगू के मामले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

आपको बता दें डेंगू दुनिया की सबसे तेजी से फैलने वाली बीमारी है और ऐसे में जरुरी है बेहद सावधान रहने की क्योंकि पूरा देश बाढ़ और बारिश की चपेट में है। गुजरात-महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक तबाही मची हुई है और तभी WHO ने साफ कहा है कि इस साल डेंगू के 40 लाख से ज्यादा मामले आ सकते हैं जिसमें बहुत कुछ एशियाई मॉनसून यानि भारत में इन दिनों जो तस्वीर देखने को मिल रही है उस पर निर्भर करेगा। और ऐसे में डेंगू-चिकनगुनिया के डंक से बचने की जरुरत है दिनों-दिन इसके मामले पूरी दुनिया में बढ़ ही रहे हैं आपको बताएं साल 2000 में 5 लाख मामले आए थे जो 2022 में 8 गुना बढ़कर 42 लाख हो गए। और इसमें दिक्कत वाली बात एक और है जिनको भी डेंगू का इंफेक्शन दूसरी बार हुआ, उनके लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है। 

तो ऐसे में अपना ख्याल रखें और लक्षणों को पहचानें डेंगू के वायरस में भी बुखार सबसे पहला लक्षण हैं। फिर आंखों में रेडनेस, मसल्स में दर्द, पेट दर्द भी कॉमन सिम्पटम है। मतलब सावधानी बरतकर, योग-आयुर्वेद से इम्यूनिटी बढ़ाकर डेंगू-चिकनगुनिया-मलेरिया के डर को खत्म किया जा सकता है। 

डेंगू-चिकनगुनिया लक्षण

तेज ठंड लगना

बुखार

सिरदर्द 

आंखों में दर्द

ज्वाइंट्स पेन

भूख कम लगना

बारिश में इस इंफेक्शन के कारण जांघ और पैरों में होती है दानेदार खुजली, बालों की जड़ों में निकलते हैं फफोले

डेंगू-चिकनगुनिया आजमाएं  

लौकी के जूस में 

शहद मिलाकर पीएं

नाश्ते में अनार

अंजीर लें

डेंगू में सावधानी

घर में पानी ना जमा होने दें

खिड़कियों पर जाली लगाएं

पूरी बाजू के कपड़े पहनें

मच्छरदानी लगाएं

प्लेटलेट्स बढ़ाएं

व्हीटग्रास का जूस पीएं

एलोवेरा का जूस पीएं

गिलोय का जूस पीएं

पपीते के पत्ते का जूस पीएं

इस पत्ते का पानी कम कर सकता है गठिया का दर्द, अर्थराइटिस के लक्षणों में है मददगार

डेंगू में कारगर 

खूब पानी पीएं

खूब नारियल पानी पीएं

तुलसी के पत्ते उबालकर पीएं

पपीते के पत्ते का रस पीएं 

मच्छर कैसे भगाएं नेचुरल उपाय

नीलगिरी-नीम का तेल मिलाकर लगाएं

कमरे में कपूर जलाएं 

घर में लोबान जलाएं

बुखार में रामबाण

गिलोय का रस पीएं 

वॉमिटिंग में कारगर 

अनार का जूस दें 

बुखार आने पर क्या करें ?

फीवर नापें, चार्ट बनाएं

शरीर में हाइड्रेट रखें

भरपूर नींद लें

गिलोय का रस पीएं

तुलसी के पत्ते खाएं

अनुलोम-विलोम करें

इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं?

आधा घंटा धूप में बैठें

विटामिन-सी वाले फल खाएं

हरी सब्जियां खाएं

रात में हल्दी दूध लें

आधा घंटा योग करें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement