Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बिना दवा योग से नॉर्मल करें ब्लड प्रेशर, योगगुरू रामदेव ने बताया कैसे 15 दिन में कंट्रोल होगा बीपी

बिना दवा योग से नॉर्मल करें ब्लड प्रेशर, योगगुरू रामदेव ने बताया कैसे 15 दिन में कंट्रोल होगा बीपी

Control Blood Pressure: ब्लड प्रेशर की समस्या युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। 30-35 की उम्र में ही लोग हाई बीपी और हाइपरटेंशन के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में दवा से बेहतर है योग और डाइट से बीपी को कंट्रोल करें। स्वामी रामदेव से जानिए बीपी कंट्रोल करने के लिए क्या करें?

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Bharti Singh Updated on: May 17, 2024 10:54 IST
Yoga For BP- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Yoga For BP

पूरी दुनिया में 130 करोड़ से ज्यादा हाई बीपी के मरीज है। वहीं भारत में सिर्फ 10 परसेंट लोगों का ब्लड प्रेशर ही नियंत्रित है। मतलब ये कि 10 में से 9 लोगों का ब्लड प्रेशर परफेक्ट नहीं है। उस पर भी डराने वाली बात ये है कि देश में 46 परसेंट लोगों को ये अंदाजा भी नहीं है कि उनका बीपी हाई है। जबकि हाइपरटेंशन को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है. हाई बीपी ना सिर्फ हार्ट के लिए बल्कि लिवर, किडनी और आंखों के लिए भी खतरनाक है। बीपी अगर आउट ऑफ कंट्रोल हो गया तो हार्ट अटैक, किडनी फेलियर और स्ट्रोक का रिस्क कई गुना बढ़ जाता है वहीं गर्मी में हाई ब्लड प्रेशर के मरीज और सावधान हा जाएं। बढ़ता पारी बीपी को हाई कर सकता है। ऐसे में स्वामी रामदेव से जानते हैं ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का तरीका।

हीट वेव में बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर

  • पानी की कमी से खून गाढ़ा
  • नसों में खून की सप्लाई पर असर
  • ब्लड फ्लो कम होने पर बीपी हाई

क्यों बढ़े रहे हाई बीपी के मरीज ?

  • खराब खानपान में गड़बड़ी
  • वर्कआउट में कमी
  • तेजी से बढ़ता मोटापा
  • डायबिटीज़
  • अल्कोहल
  • सिगरेट-तंबाकू

हाइपरटेंशन के लक्षण 

  • चक्कर आना
  • यूरीन में ब्लड
  • सिर में दर्द
  • सांस की दिक्कत
  • नाक से खून आना

बीपी कंट्रोल करने के लिए योगासन

  • रोजाना अनुलोम विलोम करें
  • ताड़ासान करने से होगा फायदा
  • सूर्य नमस्कार है बीपी की दवा
  • रोजाना कपालभाति करें
  • योगिक जॉगिंग से होगा फायदा
  • भ्रामरी से दिमाग रहेगा शांत

कंट्रोल होगा बीपी 

  • खूब पानी पीएं
  • स्ट्रेस-टेंशन कम लें
  • खाना समय से खाएं
  • जंक फूड ना खाएं
  • 6-8 घंटे की नींद लें
  • फास्टिंग करने से बचे

हाई ब्लड प्रेशर क्यों है खतरनाक?

  • रेटिना डैमेज नजर कमजोर
  • स्ट्रोक का खतरा याद्दाश्त कमजोर
  • सांस फूलना हार्ट अटैक और हार्ट फेल
  • किडनी डैमेज होने का खतरा

ब्लड प्रेशर कंट्र्रोल करने के उपाय

  • रोज एक गिलास लौकी का जूस पिएं
  • पेठे का जूस रोजाना पी सकते हैं
  • सुबह अंकुरित अनाज खाएं
  • नाश्ते में सलाद ज्यादा खाएं
  • तरबूज का जूस पिएं या खाएं
  • खीरा ककड़ी का जूस पी लें
  • सुबह अनार का जूस पिएं
  • स्पाइन बाथ लें
  • मड बाथ लें

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement