Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. गुस्से के कारण हो सकते हैं बीमारियों के शिकार, स्वामी रामदेव से जानें इसे कंट्रोल करने का तरीका

गुस्से के कारण हो सकते हैं बीमारियों के शिकार, स्वामी रामदेव से जानें इसे कंट्रोल करने का तरीका

हर वक्त तेवर दिखाने से कोरोनरी हार्ट डिजीज, डायबिटीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और नजर कमजोर होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Akanksha Tiwari Updated on: August 22, 2023 11:27 IST
how to control anger - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK how to control anger

एक पल का गुस्सा, जिंदगी भर का पछतावा बन सकता है। ऐसे न जाने कितने कोट्स (quotes) हैं जो बताते हैं कि गुस्सा आपका सुकून और सेहत दोनों छीन लेता है। फिर भी किसी को ये बात समझ नहीं आती गुस्सा आता है तो लोग आपा खो देते हैं और नुकसान कर बैठते हैं। गुस्से में लोग पागलपन की हदें पार कर जाते हैं, कोई मामूली झगड़े में बंदूक से दनादन फायर कर देता है तो कहीं रेस्टोरेंट के बाहर गोलियां बरस जाती हैं और फिर इस एक पल के पागलपन की सजा उन्हें जिंदगी भर भुगतनी पड़ती है।

लोग गुस्सा करके खुद को ही सज़ा देते हैं, उन्हें पता तक नहीं कि ताव में आना उनकी हेल्थ के लिए कितना खतरनाक है। लगातार रहने वाला एंगर सबसे पहले आपको हाई बीपी का मरीज़ बनाता है। इस खतरनाक बला से पाचन तंत्र खराब होता है, धड़कन तेज़ रहती है, डिप्रेशन हावी होने लगता है और इम्यून सिस्टम भी कमज़ोर पड़ जाता है।

बड़े तो बड़े आजकल बच्चों में भी एंगर लेवल काफी हाई रहता है। बच्चे बड़ों से ही सीखते हैं तो जैसा वो देखते हैं वैसा एडॉप्ट कर लेते हैं। लोगों में बढ़ते एंगर की एक वजह जिंदगी में भरा तनाव भी है। आइए स्वामी रामदेव से जानें कि एंगर यानी गुस्सा पर कैसे कंट्रोल पाया जा सकता है।

गुस्से का असर

  1. फिजिकल हेल्थ
  2. मेंटल हेल्थ
  3. प्रोफेशनल लाइफ
  4. आपसी रिश्ते

बढ़ा एग्रेशन कैसे करें कंट्रोल

  1. योग करें
  2. थोड़ी देर टहलें
  3. मेडिटेशन करें
  4. गहरी सांस लें
  5. संगीत सुनें
  6. अच्छी नींद लें

गुस्सा खतरनाक रहें सावधान

  1. गुस्से का पैटर्न समझें
  2. क्रोध में आपा ना खोएं
  3. आत्मनियंत्रण सीखें
  4. गुस्से के लक्षण पहचानें

गुस्सा करें कंट्रोल आयुर्वेदिक उपाय

  1. चंद्रप्रभा वटी
  2. त्रयोदशांक गुग्गुल
  3. अश्वशिला
  4. पीड़ांतक

नुस्खे आज़माएं गुस्सा भगाएं

  1. दूध में हल्दी मिलाकर पिएं
  2. दूध के साथ शिलाजीत फायदेमंद

गुस्सा होगा शांत

  1. एलोवेरा और गिलोय का जूस पिएं
  2. खट्टी चीजें न खाएं

गुस्सा कंट्रोल करने के लिए सुपर फूड 

  1. अलसी 
  2. ब्लूबेरी
  3. पालक
  4. ओट्स
  5. बादाम 
  6. अखरोट
  7. काजू

दूर करें हाइपरटेंशन

  1. खूब पानी पिएं 
  2. स्ट्रेस, टेंशन कम लें
  3. खाना समय से खाएं
  4. जंक फूड न खाएं

हार्ट के लिए सुपर फूड

  1. अलसी
  2. लहसुन
  3. दालचीनी
  4. हल्दी

यह भी पढ़ें: चोट लगने के बाद खून बहना बंद नहीं होता तो इस डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं आप, जानें लक्षण और कारण 

कोरोना के नए वेरिएंट ने इन देशों में दी दस्तक, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

बॉडी स्ट्रॉन्ग बनाने में असरदार है ये छोटा सा दिखने वाला मेवा, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement