Insulin Plant for diabetes:अगर आपको डायबिटीज की बीमारी है तो आपको अपने घर में इंसुलिन का पौधा लगाना चाहिए। दरअसल, इंसुलिन का पौधा, डायबिटीज में शुगर कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। दरअसल, इन पत्तियों के अर्क में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो कि इंसुलिन को बढ़ाने और शुगर पचाने में मदद करते हैं। आज हम आपको फास्टिंग शुगर कंट्रोल करने में इन पत्तियों के सेवन के बारे में बताएंगे। साथ ही जानेंगे इसका इस्तेमाल कैसे करें और फिर इन्हें इस्तेमाल करने के फायदे।
उबालकर पिएं इंसुलिन का पानी-How to consume insulin plant leaves
अगर आपका शुगर कंट्रोल में नहीं रहता तो आपको इंसुलिन की पत्तियों को उबालकर इसके पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए पहले इंसुलिन के पौधे से कुछ पत्तियों को तोड़ लें और फिर इसे धो कर 1 गिलास पानी में उबालते हुए पकाएं। जब ये पानी कम हो जाए और इसका रंग हरा हो जाए तो ऊपर से थोड़ा नमक मिलाएं। इसके बाद इस पानी का सेवन करें।
30 के बाद तेजी से बढ़ सकती है सेहत से जुड़ी समस्याएं, स्वामी रामदेव से जानें बचाव के उपाय
इंसुलिन का पानी कब-कब पिएं-When to have insulin leaves water in hindi
इंसुलिन का पानी पीने के कई फायदे हैं लेकिन, इसके लिए आपको इसे लेने के सही समय के बारे में जानना चाहिए। जैसे कि अगर आप फास्टिंग शुगर कंट्रोल करने के लिए इसे पी रहे हैं तो इसे शाम को या रात में सोने के दौरान पिएं। ये आपके शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाकर शुगर मेटाबोलिज्म तेज करता है जिससे फास्टिंग शुगर को कम करने में मदद मिलती है।
एक दिन में कोई नहीं होता डिहाइड्रेशन का शिकार, इन 3 लक्षणों से होती है पानी की कमी की शुरुआत
इंसुलिन का पानी पीने के फायदे-Insulin leaves water benefits in hindi
इंसुलिन का पानी पीने के फायदे (insulin plant leaf benefits) कई हैं। कई शोध बताते हैं कि नियमित रूप से इन पत्तियों का सेवन शरीर में ऐसी स्थिति पैदा करता है कि जिससे शरीर को लगता है कि इंसुलिन बढ़ गया है और इसके हिसाब से शुगर पचने लगता है। इसके अलावा इन पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, मूत्रवर्धक और कुछ एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।