Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सर्दियों में इस तरह से कंज्यूम करें एलोवेरा, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

सर्दियों में इस तरह से कंज्यूम करें एलोवेरा, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

अगर आप सर्दियों में अपनी सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने डेली डाइट प्लान में औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा को जरूर शामिल कर लेना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 05, 2025 16:13 IST, Updated : Jan 05, 2025 16:13 IST
सेहत के लिए फायदेमंद एलोवेरा
Image Source : FREEPIK सेहत के लिए फायदेमंद एलोवेरा

आयुर्वेद के मुताबिक एलोवेरा आपकी सेहत को काफी हद तक सुधार सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा में विटामिन्स, मिनरल्स और अमीनो एसिड सहित कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। एलोवेरा में पाए जाने वाले विटामिन बी12, विटामिन सी और विटामिन ई आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं। 

सेवन करने का तरीका

सबसे पहले लगभग दो इंच का एलोवेरा का पत्ता लीजिए। अब इस पत्ते के जेल को एक कटोरी में निकालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लीजिए। इसके बाद आप एलोवेरा जेल के इस पेस्ट को किसी भी स्मूदी में मिक्स करके कंज्यूम कर सकते हैं। इसके अलावा आप एलोवेरा जूस को भी अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। कुल मिलाकर एलोवेरा जूस आपकी ओवरऑल हेल्थ पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकता है।

सेहत के लिए वरदान

एलोवेरा जूस आपकी गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं। अगर आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो एलोवेरा को कंज्यूम कर सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा जूस आपकी वेट लॉस जर्नी को भी काफी हद तक आसान बना सकता है। 

कब पीना ज्यादा फायदेमंद?

सुबह-सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीने की सलाह दी जाती है। आयुर्वेद के मुताबिक एक कप पानी में एक स्पून एलोवेरा जूस मिलाकर पिया जा सकता है। अगर आप सही मात्रा में और सही तरीके से औषधीय गुणों से भरपूर इस जूस का सेवन करते हैं, तो आप दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement