Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बिना काटे कैसे पता करें बैंगन में बीज है या नहीं? जान लें तरीका, फिर कभी नहीं खाएंगे धोखा

बिना काटे कैसे पता करें बैंगन में बीज है या नहीं? जान लें तरीका, फिर कभी नहीं खाएंगे धोखा

How to buy good brinjal: बैंगन खरीदते समय कुछ चीजों को ध्यान में रखना आपको ठगने से बचा सकता है। आइए, जानते हैं बैंगन खरीदते समय क्या देखना चाहिए।

Written By: Pallavi Kumari
Updated on: April 27, 2023 17:09 IST
brinjal_for_health- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK brinjal_for_health

How to buy good brinjal: सब्जियां खरीदते समय अक्सर हम लोग गलतियां कर जाते हैं। ऐसे में घर ले जाने के बाद जब ये खराब निकलता है या फिर वैसा स्वाद नहीं मिलता तो आप ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ बैंगन के साथ भी है। जी हां, बैंगन के साथ भी हो जाता है। दरअसल, बैंगन खरीद कर ले जाने के बाद अक्सर उसमें बीज निकल जाता है, जिससे इसका स्वाद अजीब सा महसूस होता है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि बिना काटे कैसे पता करें बैंगन में बीज है या नहीं। 

बिना काटे कैसे पता करें बैंगन में बीज है या नहीं-How to buy good brinjal without seeds in hindi?

1. बैंगन के भार से पता लगाएं 

बैंगन के भार यानी वजन से आप ये पता लगा सकते हैं कि बैंगन में बीज है या नहीं। क्योंकि जो भारी बैंगन होता है उसमें ज्यादा बीज होता है। इसे ऐसे समझें कि बैंगन खरीदते समय आपको बैंगन को उठा-उठा कर देखना चाहिए क्योंकि इससे आप एक अंदाज ले सकते हैं कि बैंगन में बीज है या नहीं। तो, जो बैंगन उठाने पर हल्का होगा उसमें बीज नहीं होगा और जो भारी होगा, उसमें आपको बीज मिल सकता है।  

बीपी रहेगा नॉर्मल, अगर आप अपनाएंगे बाबा रामदेव के बताए ये उपाय

2. साइज से पता लगाएं

बैंगन खरीदते समय इसके साइज पर एक बार नजर रखना चाहिए। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि पतले-पतले लंबे साइज वाले बैंगन में बीज नहीं होते जबकि चौड़े वाले बड़े बैंगन में बीज काफी ज्यादा हो सकते हैं। तो, इस तरह आप बिना काटे ही बैंगन के बीज को लेकर ये जरूरी बात पता कर सकते हैं।

healthy_brinjal

Image Source : FREEPIK
healthy_brinjal

गर्मी के मौसम में कौन कौन से फल आते हैं? जानें क्या रख सकता है आपको सबसे ज्यादा हाइड्रेटेड

बैंगन खरीदते समय क्या देखना चाहिए?

बैंगन खरीदते समय इन बातों पर भी ध्यान देना चाहिए कि क्या बैंगन का रंग बदरंग तो नहीं है। साथ ही बिना डंठल वाला बैंगन न खरीदें। साथ ही कोशिश करें कि साफ दिखने वाला एक सख्त बैंगन चुनें। क्योंकि ये जितना फ्रेश होगा उतना ही पानी से भरपूर होगा और इसका स्वाद बेहतर होगा। नहीं तो, सूखे, बीज और कीड़े वाले बैंगन खरीद कर आप ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement