Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. वैरिकोज वेन्स की शुरुआत कैसे होती है? इन लक्षणों को देख तुरंत सचेत हो जाएं

वैरिकोज वेन्स की शुरुआत कैसे होती है? इन लक्षणों को देख तुरंत सचेत हो जाएं

Varicose veins: वैरिकोज वेन्स की समस्या से अक्सर महिलाएं परेशान रहती हैं। जबकि, अगर शुरुआत में ही इसके लक्षणों पर ध्यान दिया जाए तो आप इस समस्या से बच सकते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: July 24, 2023 13:30 IST
Varicose_veins- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Varicose_veins

Varicose veins: वैरिकोज वेन्स की समस्या आजकल बढ़ती जा रही है। ज्यादातर महिलाएं इस बीमारी से परेशान हैं। दरअसल, वैरिकोज वेन्स सूजी हुई, मुड़ी हुई ब्लड वेसेल्स होती हैं जो आपकी त्वचा की सतह के ठीक नीचे उभर आती हैं। ये नीले या बैंगनी रंग की नसों का उभार आमतौर पर आपके पैरों और टखनों में दिखाई देते हैं। कई बार इनमें दर्द या खुजली भी होती है। समय के साथ ये समस्या बढ़ती जाती है और मकड़जाल का रूप लेने लगती है। इसलिए इसे स्पाइडर वेन्स (spider veins) भी कहा जाता है। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि इस बीमारी की शुरुआत कैसे होती है? जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

वैरिकोज वेन्स की शुरुआत कैसे होती है-How does varicose veins start?

वैरिकोज वेन्स की शुरुआत (first stage of varicose veins) में पैरों की नसें सूजी हुई और गहरे रंग की हो जाती हैं। कई बार इनमें हल्का दर्द हो सकता है। इसके बाद पैरों और टखनों में सूजन बढ़ जाती है। ये सूजन ब्लड वेसेल्स में, खराब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से होती है। इससे पैरों में खून जमा होने लगता है जिससे पैरों में भारीपन और दर्द होने लगता है।

बारिश में इस इंफेक्शन के कारण जांघ और पैरों में होती है दानेदार खुजली, बालों की जड़ों में निकलते हैं फफोले

इसके बाद वैरिकोज वेन्स के आसपास की त्वचा का रंग फीका पड़ने लगता है ये गहरे भूरे रंग की दिखाई देती है और सूजन और दर्द और तेज हो जाता है। पैरों की त्वचा का रंग खराब होने के साथ-साथ इसमें खुजली और जलन होने लगती है। इस स्थिति को लिपोडर्माटोस्क्लेरोसिस (lipodermatosclerosis) के रूप में जाना जाता है। ये असल में गंभीर स्थिति है जिसमें इलाज की जरुरत पड़ती है। 

starting_symptoms_of_varicose veins

Image Source : SOCIAL
starting_symptoms_of_varicose veins

वैरिकोज वेन्स के शुरुआती लक्षण-What is the first stage of varicose veins in hindi

वैरिकोज वेन्स के शुरुआत में आप इन लक्षणों को महसूस कर सकते हैं। जैसे कि 

-नसें सख्त हो जाती हैं
-पैरों में जलन होना
-पैरों में खुजली महसूस होती है
-पैरों में भारीपन रहना
-नसें गहरे रंग की हो जाती हैं
-वैरिकोज वेन्स के आसपास सूजन

इस पत्ते का पानी कम कर सकता है गठिया का दर्द, अर्थराइटिस के लक्षणों में है मददगार

तो, इन शुरुआती लक्षणों के दिखते ही डॉक्टर के पास जाएं। क्योंकि जब आप पहले स्टेज के वैरिकाज वेन्स के इन लक्षणों का इलाज नहीं करते हैं, तो यह समय के साथ स्थिति को गंभीर बना देती है। इससे आप दूसरे और तीसरे स्टेज में चले जाते हैं और फिर इलाज और गंभीर व लंबा हो जाता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement