Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. घुटने मोड़ने में हो रही है दिक्कत? ताउम्र रहने वाली इस बीमारी के हो सकते हैं शिकार

घुटने मोड़ने में हो रही है दिक्कत? ताउम्र रहने वाली इस बीमारी के हो सकते हैं शिकार

Weak knee symptoms: घुटने खराब होने के लक्षण एक ही दिन में नजर नहीं आते, बल्कि ये धीमे-धीमे शरीर में हो रहा होता है। ऐसे में इन लक्षणों के बारे में जानना जरूरी है।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: February 28, 2023 13:45 IST
Weak knee symptoms- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Weak knee symptoms

Weak knee symptoms: घुटनों का हेल्दी होना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए कि ये शरीर के सबसे जरूरी मूवमेंट्स से जुड़ा होता है। अगर इससे जुड़ी एक भी समस्या होती है तो ये आपको चलने-फिरने तक में समस्या पैदा कर सकती है। ऐसे में आज हम आपको उन लक्षणों के बारे में बताएंगे जो बताते हैं कि आपके घुटने कमजोर हो रहे हैं। ताकि, शुरुआत में ही आप इनकी पहचान कर इस समस्या से बच सकें।

घुटने खराब होने के लक्षण-Weak knee symptoms in hindi

1. घुटने में खिंचाव और सूजन-Swelling and stiffness

घुटने में खिंचाव और सूजन दोनों ही इस बात के लक्षण हैं कि आपके घुटने तेजी से खराब हो रहे हैं। जी हां, क्योंकि ये हड्डियों में कमजोरी की वजह से हो सकता है या फिर सूजन के कारण हो सकता है। 

सपनों को लेकर शोध में बड़ा खुलासा, अक्सर डरावने सपने देखने वाले जरूर पढ़ें

2. सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत-Problem with climbing stairs

सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होना इस बात का भी संकेत है कि आपके घुटने तेजी से खराब हो रहे हैं। दरअसल, इससे हड्डियों के मूवमेंट्स प्रभावित रहते हैं और लगता है सीढ़ियां चढ़ते हुए घुटनों पर अलग सो जोड़ आ रहा हो। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

knee weakness

Image Source : FREEPIK
knee weakness

3. घुटनों से कट-कट की आवाज-Popping noises when the joint is bent

घुटनों से कट-कट की आवाज असल में इस बात का संकेत है कि आपके जोड़ों के बीच का ल्यूब्रिकेंट फ्यूल्ड खत्म हो रही है। जैसे कि घुटनों के बीच का तेल कम हो गया है और अकड़न व खिंचाव बढ़ने लगा हो। जिससे घुटने मोड़ते ही कट-कट की आवाज आने लगे।

काले चने से कम नहीं है हरा चना, जानें सेहत के लिए इसे खाने की 4 बड़ी वजह 

4. घुटने मोड़ने में दिक्कत-Difficulty transitioning from a sitting to a standing position

घुटने मोड़ने में दिक्कत महसूस करना असल में जोड़ों से जुड़ी कुछ समस्याओं का कारण हो सकता है। जैसे कि पहले तो ये इस बात का संकेत है कि हड्डियां खराब हो रही हैं और दूसरा ये इस बात का संकेत हैं कि जोड़ों में कमजोरी आ गई है। इन तमाम स्थितियों में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement