Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. रात में ज्यादा खांसी आए तो क्या करें, इन घरेलू उपायों को अपनाकर पा सकते हैं राहत, गले को मिलेगा आराम

रात में ज्यादा खांसी आए तो क्या करें, इन घरेलू उपायों को अपनाकर पा सकते हैं राहत, गले को मिलेगा आराम

Relief In Cough At Night: बदलते मौसम में सर्दी जुकाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। इस मौसम में जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ जाती है। कई बार खांसी इतनी बढ़ जाती है कि रातभर ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। जानिए रात में खांसी से बचने के लिए क्या करें?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Feb 24, 2025 21:59 IST, Updated : Feb 24, 2025 21:59 IST
रात में खांसी के उपाय
Image Source : FREEPIK रात में खांसी के उपाय

सर्दी जुकाम भले ही मामूली समस्या लगती हो लेकिन ये शरीर को बुरी तरह से प्रभावित करती है। रनिंग नोज, कफ और खांसी में चैन से सो भी नहीं पाते हैं। ऐसे में लगातार खांसी आने पर सांस लेना भी दूभर हो जाता है। हालत और खराब तब होती है जब रातभर खांस खांसकर गला दर्द करने लगता है और नींद खुलती है। ऐसे में सोना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी रातभर खांसी की वजह से नींद नहीं आती है तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर देखें। खांसी में काफी राहत मिलेगी।

रात में खांसी से कैसे राहत पाएं

अदरक- खांसी में असरदार जड़ी बूटी का काम करती है अदरक। इसमें सूजन को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं। अदरक चबाने से खांसी कम होती है। रात में खांसी से राहत पाने के लिए 20-30 ग्राम पिसी हुई अदरक या सौंठ 1 कप गर्म पानी में डालें। इसमें शहद या नींबू का रस मिलाकर पी सें। इससे सूखी खांसी में आराम मिलेगा।

मुलेठी- मुलेठी की जड़ भी खांसी में असरदार काम करती है। मुलेठी में अपने एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसेस गले की तकलीफ को काफी कम किया जा सकता है। मुलेठी को चाय के रूप में पीने से गले को आराम मिलेगा और खांसी कम आएगी।

नीलगिरी का तेल- खांसी से राहत पाने के लिए भाप लें और पानी में या ह्यूमिडिफायर में नीलगिरी के तेल की कुछ बूंदे डाल दें। खासतौर से रात में नीलगिरी का तेल डालकर भाप लेने से सूखी खांसी से राहत मिल सकती है। इसे हल्का गले और सीने पर भी लगा सकते हैं।

गर्म पानी से गरारे- खांसी तब ज्यादा आती है जब गले में कफ सूख जाता है। सूखी खांसी होने पर गर्म पानी के गरारे करें। इससे काफी आराम मिलेगा। एलर्जी और प्रदूषण को कम करने में भी इससे मदद मिलती है। इसलिए रात में गर्म पानी के गरारे जरूर करें

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement