Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. धमनियों को घुन की तरह खा सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, बचाव के लिए पिएं ये 3 चीजें

धमनियों को घुन की तरह खा सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, बचाव के लिए पिएं ये 3 चीजें

शरीर में जब कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होता है तो, ये धमनियों में धीमे-धीमे चिपकने लगता है और वैसे ही नुकसान पहुंचाता है जैसे घुन, अनाज को। ऐसे में जानते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल कम करने के उपाय।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Mar 03, 2023 14:32 IST, Updated : Mar 03, 2023 14:32 IST
juices_for_cholesterol
Image Source : FREEPIK juices_for_cholesterol

हाई कोलेस्ट्रॉल का नाम सुनते ही लोग पहले अपना दिल पकड़ लेते हैं। ऐसा इसलिए कि कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए वैसा ही है जैसे आटे में घुन लग जाए। जी हां, शरीर में जब बैड कोलेस्ट्रॉल और अनहेल्दी फैट जमा होने लगते हैं तो ये धमनियों में अपनी जगह बना लेता है। धीमे-धीमे ये बैड फैट और ट्राइग्लिसराइड धमनियों की दीवारों से चिपकने लगते हैं। इसकी वजह से होता ये है कि खून के सर्कुलेशन के लिए धमनियों की जगह कम पड़ जाती है और दिल पर जोर पड़ने लगता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको समय-समय पर अपनी धमनियों (How can I clean my arteries and get rid of cholesterol) को साफ करने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसे में ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। कैसे, जानते हैं।

हाई कोलेस्ट्रॉल कम करने के उपाय हैं ये ड्रिंक्स-Drinks to get rid of cholesterol in hindi

1. चिया सीड्स वॉटर-Chia seeds water for high cholesterol

हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में चिया सीड्स वॉटर तेजी से काम करने में मददगार है। चिया सीड का फाइबर कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार है। ये धमनियों में चिपके फैट मॉल्यूकुल को अपने साथ बांध लेता है और पानी के साथ शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। 

high_cholesterol

Image Source : FREEPIK
high_cholesterol

साल 2035 तक आधी आबादी को हो जाएगी ये बड़ी बीमारी, सामने आई दुनिया को डराने वाली रिपोर्ट

2. अनार का जूस-Pomegranate Juice for high cholesterol

अनार में फाइटोस्टेरॉल (phytosterols) और बहुत शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है। खास बात ये है कि ये धमनियों की दीवारों को मजबूत बनाता है और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से बचाव में मददगार है। साथ ही ये धमनियों को फाइन रेडिकल्स के नुकसानों से भी बचाव में मददगार हैं और हाई कोलेस्ट्रॉल के नुकसानों से बचाते हैं। 

वाइट डिस्चार्ज के दौरान होती है खुजली और जलन, तो इन घरेलू उपायों से तुरंत मिलेगा आराम

3. सेब का जूस -Apple juice for high cholesterol

सेब का जूस, हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। पहले तो इसके एंटीऑक्सीडेंट और बायोएक्टिव गुण धमनियों को साफ करने में मदद करते हैं। दूसरा ये शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और दिल की बीमारियों से बचाव में मदद करता है। तो, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए पिएं ये 3 जूस। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement