Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Hot Water Health Benefits: बढ़ती उम्र को घटाने में गर्म पानी है बेहद कारगर, जानिए इसके अन्य बेहतरीन लाभ

Hot Water Health Benefits: बढ़ती उम्र को घटाने में गर्म पानी है बेहद कारगर, जानिए इसके अन्य बेहतरीन लाभ

Hot Water Health Benefits: गर्म पानी के पीने से शरीर बहुत स्वस्थ रहता है। इसके लाभ को जानकर आप आज से ही गर्म पानी पीना शुरू कर देंगे

Written By: Poonam Yadav @@R154Poonam
Published : Jul 26, 2022 22:54 IST, Updated : Jul 26, 2022 23:08 IST
गर्म पानी है बेहद कारगर
Image Source : INDIA TV गर्म पानी है बेहद कारगर

Highlights

  • गर्म पानी है बेहद फायदेमंद
  • जोड़ों का दर्द भी कम करने में है असरदार
  • गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र रहता है सही

Hot Water Health Benefits: पानी से जीवन है। हम जिस दुनिया में रहते हैं उसका भी 70% हिस्सा पानी ही है और हमारे शरीर का भी लगभग इतना ही प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है इसलिए हम समझ सकते हैं कि यह कितना महत्वपूर्ण है। हवा के बाद जीवन के लिए सबसे ज़रूरी चीज पानी है। हम रोज़ाना 5 से 10 गिलास पानी पीते हैं। हम पीते वक़्त इस पानी के तापमान की ज्यादा परवाह नहीं करते, जहां तक संभव होता है हम ठंडे पानी को पीना चाहते हैं जबकि सेहत की दृष्टि से शीतल जल घातक है। हमारे शरीर के तापमान के बराबर वाले तापमान का  पानी हमारे लिए बेहतरीन है। हमें दिन भर में 2 से 3 गिलास गर्म पानी (गुनगुना) पीना चाहिए। गर्म पानी पीने का सबसे अच्छा समय सुबह उठकर, रात में सोते समय और भोजन के 40 मिनट बाद होता है। पानी का इस्तेमाल हम नहाने और दूसरे सफाई के कामों में भी करते हैं इसमें भी अगर हम गर्म पानी का प्रयोग करें तो उसके भी बहुत लाभ होते हैं। जाने माने आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ अबरार मुल्तानी ने हमें गर्म पानी पीने से हमारे शरीर को होने वाले फायदे के बारे में बताया है, जिसे अपनाकर आप भी एक स्वस्थ शरीर पा सकते हैं।

ये हैं गर्म पानी पीने से होने वाले वाले फायदे 

 गर्म पानी में पैर डुबोकर बैठें

शाम के समय गर्म पानी में पैर डुबोकर बैठने से पैरों और साथ ही पूरे शरीर में खून का संचार सही होता है। खून के संचार के ठीक होते ही कई रोग होते ही नहीं और होते भी हैं तो जल्दी ठीक हो जाते हैं। ऐसा करने से सिरदर्द में आराम मिलता है, पैर दर्द और पैरों की सूजन ठीक होती है, पैर कोमल और सुंदर बनते हैं, फटी एड़ियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही गर्म पानी हमारे इम्यून सिस्टम को भी दुरुस्त करता है।

जोड़ों के दर्द में असरदार

गर्म पानी जोड़ों का दर्द भी कम करता है। हमारे शरीर की मसल्स का 80 प्रतिशत भाग पानी से ही बना हुआ है इसलिए पानी पानी से मांसपेशियों का दर्द और ऐंठन भी दूर होती है। गर्म पानी वातशामक भी होता है इसलिए यह सभी दर्द में लाभ पहुंचाता है।

चमड़ी के रोग से दिलाये निजात

गर्म पानी पसीना लाने वाला होता है, यह त्वचा के विषैले तत्व पसीने के रास्ते निकाल देता है इसलिए यह सभी चर्म रोग में लाभदायक है।

Kidney stone: केले और नारियल पानी को डाइट में शामिल कर पथरी की समस्या को करें गुड बाय

जवान बनाए रखने में कारगर

गर्म पानी में एंटी एजिंग गुण भी होता है। कुछ दिन नियमित गर्म पानी पीने से झुर्रियां खत्म हो जाएंगी, त्वचा में कसाव आने लगेगा और यह चमकदार भी हो जाएगी। यह पिम्पल्स को भी खत्म करता है।

एसिडिटी से दिलाए राहत

अगर आपको भी एसिडिटी से परेशान रहते हैं। तो अब अपनी जीवनशैली को बदलिए और रोज़ाना गर्म पानी पीना शुर करें। गर्म पानी पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है।

करगिल विजय दिवस के खास मौके पर स्वामी रामदेव से जानिए शरीर में कैसे लाएं चुस्ती-फुर्ती

सर्दी जुकाम से दिलाए छुटकारा 

सर्दी, ज़ुकाम, नाक बंद, छाती में जकड़न, साइनोसाइटिस या अस्थमा में गर्म पानी पीना बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है।

वजन कम करने में असरदार

वजन घटाने में भी गर्म पानी बहुत मददगार होता है। खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। यदि गर्म पानी में थोड़ा नींबू व कुछ शहद भी मिला ली जाएं तो इससे बॉडी स्लिम ट्रिम हो जाती है।

कब्ज़ में दे आराम 

गर्म पानी पीने से हमारा पाचन तंत्र सही रहता है। दिन में दो बार गरम पानी पीने से आप पेट की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। यह आँतो की गति को बढ़ाता है इसलिए कब्ज़ में बेहद लाभकारी होता है।साथ ही लगातार गर्म पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व मूत्र के रास्ते बाहर निकलते हैं। इससे त्वचा, किडनी और लिवर पर कम दबाव पड़ता है और उनकी सेहत अच्छी बनी रहती है। 

पीरियड्स में दर्द से दिलाए मुक्ति 

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अगर पेट दर्द हो तो ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी रोज़ाना सुबह शाम पीने से राहत मिलती है। यह पेल्विस की मसल्स और गर्भाशय को रिलैक्स करता है जिससे दर्द में राहत मिलती है।

Heart Attack Risk: नहीं पड़ेगा दिल का दौरा अगर आपने भी कर लिया इन बुरी आदतों से तौबा

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement