Highlights
- चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू उपाय
- हल्दी और दूध मिलाकर लगाने से चेहरे के अनचाहे बालों से मिलेगा छुटकारा
Home Remedies : हर किसी के लिए उसका चेहरा बेहद खास होता है। चेहरा ही हर शख्स की पहचान होता है। ऐसे में यदि आपकी सुंदरता में किसी भी तरह की रुकावट आती है तो यह एक परेशानी का कारण है। इससे आपका मनोबल कम होता है। ऐसी ही एक परेशानी है चेहरे पर अनचाहे बालों का आना। चेहरे पर अनचाहे बाल आपकी सुंदरता पर दाग लगा सकता है।
अक्सर महिलाए अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए पार्लर जाया करती हैं। लेकिन सवाल ये है कि आप ऐसा कब तक करती रहेंगी। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपके लिए चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं।
दूध और हल्दी
चेहरे के बालों को हटाने के लिए घर की रसोई में पाई जाने वाली चीज़ें काफी काम आती हैं। सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा लें, इसमें हल्दी पाउडर और दूध मिलाए। इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। अब इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी के साथ चेहरे को हल्के हाथ से रब करें और धीरे-धीरे चेहरे पर लगे पेस्ट को हटाएं। ऐसा रोजाना करने से आपको जल्द ही अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा।
हल्दी और एलोवेरा
हल्दी और एलोवेरा को मिलाकर चेहरे पर लगाने से अनचाहे बालों से जल्द ही राहत मिलती है। इसके लिए आपको रोज एक चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर, इसे अच्छे से चेहरे पर लगाएं। इसके सूखने का इंतज़ार करें और आप कुछ दिनों में देखेंगे कि अनचाहे बालों का आना कम होने लगा है।
ओट्स और केला
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए आप ओट्स और केले के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ओट्स को पानी में भिगोकर सॉफ्ट करना है फिर उसमें केले को मैस करके पेस्ट तैयार कर लेना है। अब इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें, उसके बाद साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको 2-3 दिन में ही परिणाम देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़िए