Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए रोजाना करें इन चीजों का सेवन

प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए रोजाना करें इन चीजों का सेवन

एक स्वस्थ इंसान के शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा एक वर्ग मिलीलीटर रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ से चार लाख तक होती है। जानिए नैचुरल तरीके से कैसे बढ़ाएं प्लेटलेट्स।

Written by: India TV Health Desk
Published : June 07, 2021 12:12 IST
प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए रोजाना करें इन चीजों का सेवन- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY.COM प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए रोजाना करें इन चीजों का सेवन

खून में प्लेटलेट्स के कम होने का मतलब यह है कि या तो शरीर में ये कम बन रही हैं या फिर ठीक मात्रा में बनने के बावजूद शायद किसी कारण से नष्ट होती जा रही हैं। सामान्य तौर पर  प्लेटलेट्स डेंगू या ऐसे ही किसी इंफेक्शन के कारण नष्ट हो जाती है, लेकिन कभी-कभी यह अपने आप में एक बुनियादी बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में प्लेटलेट्स बनती तो पर्याप्त मात्रा में हैं, लेकिन बिना किसी अन्य कारण के यूं ही हमारा शरीर इन्हें साथ-साथ लगातार नष्ट भी करता जाता है। 

एक स्वस्थ इंसान के शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा एक वर्ग मिलीलीटर रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ से चार लाख तक होती है। इनका मुख्य कार्य चोट लगने पर खून के जमने की प्रक्रिया को तेज करके ब्लीडिंग को रोकना है।

डायबिटीज के मरीज बिल्कुल भी ना करें इन चीजों का सेवन, तुरंत बढ़ जाएगा ब्लड शुगर लेवल

स्वामी रामदेव के अनुसारह प्लेटलेट्स किसी दवा से नहीं बल्कि घरेलू नुस्खों के द्वारा आसानी से बढ़ाई जा सकती हैं। अपनी डाइट का खास ख्याल रखने के साथ कुछ दिनों तक इन चीजों का भी सेवन करे। इससे एक सप्ताह में ही करीब एक लाथ प्लेटलेट्स बढ़ सकती हैं। 

प्लेटलेट्स बढ़ाने के घरेलू नुस्खे

  • पपीते के पत्तों का रस, गिलोय, अनार, व्हीटग्रास और एलोवेरा का रस दिन में करीब 3- 5 बार पिला सकते हैं। इससे एक दिन में ही 5 से 25 हजार तक प्लेटलेट्स बढ़ सकती हैं। जूस बनाने के लिए एक अनार, 25-50 एमएल पपीते के पत्तों का रस, 150 एमएल व्हीट ग्रास, 1 फीट गिलोय की डंडी और थोड़ा सा एलोवेरा जूस को ग्राइंडर में डालकर पी लें और छानकर इसका रस निकाल लें। 
  • बकरी का दूध सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आपकी प्लेटलेट्स कम हैं तो इसका सेवन करे।
  • अगर आपको कुछ नहीं मिल रहा है तो सिर्फ पीपते के पत्तों का रस निकालकर पी लें। 

वजन कम करने के लिए बस डाइट में ऐसे शामिल करें टमाटर, कमर-पेट की चर्बी भी हो जाएगी गायब

प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए प्राणायाम

अनुलोम विलोम

सबसे पहले आराम से बैठ जाएं और आंखें बंद कर लें। ध्यान रहे कि इस मुद्रा में आपकी रीढ़ की हड्डी एकदम सीधी होनी चाहिए।अब बाएं हाथ की हथेली को ज्ञान की मुद्रा में बाएं घुटने पर रखें।  इसके बाद दाएं हाथ की अनामिका यानि कि हाथ की सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बाएं नथुना पर रखें। अब अंगूठे को दाएं वाले नथुना पर लगा लें। इसके बाद तर्जनी और मध्यमा को मिलाकर मोड़ लें।  अब बाएं नथुना से सांस भरें और उसे अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बंद कर लें। फौरन ही दाएं नथुना से अंगूठे को हटाकर सांस बाहर निकाल दें। अब दाएं नथुना से सांस भरें और अंगूठे से उसे बंद कर दें। इस सांस को बाएं नथुना से बाहर निकाल दें। अनुलोम विलोम का यह पूरा एक राउंड हुआ। इसी तरह के कम से कम 5 बार ऐसा करें। 

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में मददगार हैं मेथी के बीज, जानें अन्य घरेलू उपाय

कपालभाति प्राणायाम
कपालभाति को करने के लिए सबसे पहले सुखासन में बैठ जाएं और आंखें बंद कर लें। अब दोनों नथुना से गहरी सांस भीतर की ओर लें।  अब सांस को बाहर की तरफ छोड़ दें।  इस बात का ध्यान रहे कि सांस को बल पूर्वक बाहर निकालना है और आराम से भीतर लेना है। इस तरह से कम से कम 20 बार ऐसा करें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement