Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बढ़े हुए यूरिक एसिड से कुछ ही दिनों में कंट्रोल करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस ऐसे करे इस्तेमाल

बढ़े हुए यूरिक एसिड से कुछ ही दिनों में कंट्रोल करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस ऐसे करे इस्तेमाल

यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। इसके साथ ही शरीर के कई हिस्सों में दर्द भी होता है। जानिए इसे कंट्रोल करने का घरेलू उपाय।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 02, 2021 11:05 IST

यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। इसके साथ ही शरीर के कई हिस्सों में दर्द भी होता है। ये दर्द शरीर के कई हिस्सों में होता है। इस समस्या के ज्यादा बढ़ने पर लोग गठिया के अलावा कई और बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।

देश में 10 में से एक व्यक्ति किडनी संबंधी समस्याओं से परेशान है। किडनी अनहेल्दी होने के कारण किडनी डैमेज की समस्या के साथ किडनी स्टोन, यूरिक एसिड जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जाानिए स्वामी रामदेव से किन उपायों के द्वारा यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है। 

पीठ दर्द, यूरिन प्रॉब्लम हो सकते हैं किडनी इंफेक्शन के सिग्नल, स्वामी रामदेव से जानिए डायलिसिस से बचने का सॉल्यूशन

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के घरेलू उपाय

  • 1 सप्ताह कुलथ की दाल का सूप पिएं। इसके लिए थोड़ी सी दाल को रात को भिगो दें। इसके बाद दूसरे दिन इसे निकालकर कढ़ाई में थोड़ा सा गाय की घी डालकर गर्म करे। इसके बाद इसमें अजवाइन, हींग, जीरा डालकर दाल डाल दें। इसके साथ ही थोड़ा सा सेंधा नमक डालकर इसे अच्छी तरह से पकाकर सूप बना लें। 
  • यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए सबसे ज्यादा पानी ही मदद कर सकता है। इसलिए रोजाना 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं। 
  • 100 हल्दी, 100 सौंठ और 100 ग्राम मेथी का सेवन करें। कई लोगों को इतनी ज्यादा नुकसानदेय हो सकती है तो वह रात को थोड़ी मेथी भिगो दें और उसे सुबह पीस कर उसमें थोड़ी हल्दी और सौंठ डालकर सेवन कर सकते हैं। इससे लाभ मिलेगा।

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, कुछ ही दिनों में उतर जाएगा चश्मा

  • गोखरू का पानी दिनभर पिएं। इसके लिए रात को पानी में गोखरू भिगो दें और इसका छानकर सेवन करे। 
  • चंद्रप्रभा वटी और गोक्षारि गुग्गुल और पूनर्नवा मंडूर का सेवन करे
  • वक्कदोष क्वाथ का सेवन करे। इससे भी यूरिक एसिड कम होने के साथ किडनी हेल्दी रहेगी। 
  • पीपल और नीम के पत्तों को पीसकर इसका जूस बना लें और सुबह-शाम पिएं।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement