Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. लो ब्लड प्रेशर में असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

लो ब्लड प्रेशर में असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

मधुमेह, यूरिक एसिड के अलावा लोग जिस बीमारी की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं वो बीपी की समस्या है। लो बीपी को दवाओं के अलावा कुछ घरेलू नुस्खों से भी कंट्रोल किया जा सकता है। जानें वो घरेलू उपाय क्या हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 26, 2021 18:32 IST
Low BP
Image Source : INDIA TV Low BP

आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में हर कोई किसी ना किसी बीमारी की चपेट में आ रहा है। इसकी वजह खानपान के साथ-साथ बदलता लाइफस्टाइल है। मधुमेह, यूरिक एसिड के अलावा लोग जिस बीमारी की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं वो बीपी की समस्या है। ब्लड प्रेशर का बढ़ा होना जितना खतरनाक है उतना ही बीपी का लो होना भी। बीपी के लो होने का मतलब है कि दिमाग, हार्ट और शरीर के अन्य अंगों में पर्याप्त खून नहीं पहुंच रहा। लो बीपी को दवाओं के अलावा कुछ घरेलू नुस्खों से भी कंट्रोल किया जा सकता है। जानें वो घरेलू उपाय क्या हैं।

गर्मियों में इन 5 चीजों का ज्यादा इस्तेमाल आपको कर सकता है बीमार, रखें ध्यान

Tulsi

Image Source : INSTAGRAM/5434.RANI
Tulsi

तुलसी के पत्ते का करें इस्तेमाल

तुलसी कई औषधीय गुणों से युक्त होती है। लेकिन क्या आपको पता है तुलसी लो बीपी को भी कंट्रोल करने में कारगर है। इसमें पौटैशियम, विटामिन सी और मैग्नीशियम के साथ-साथ यूजीनोल नाम का एंटी ऑक्सीडेंट होता है। यही लो बीपी को नियंत्रित करने का काम करता है। 

आंवला भी असरदार
लो बीपी को कंट्रोल करने में आंवला भी असरदार है। अगर किसी को लो बीपी होने पर चक्कर आ रहे हैं तो वो आंवले के जूस को शहद में मिलाकर पी सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि शुगर पेशेंट आंवले के जूस में शहद मिलाकर ना पिएं। 

खाएं अदरक
चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा अदरक लो बीपी की समस्या को भी कंट्रोल करने में असरदार है। अगर आप रोजाना अदरक का एक टुकड़ा नींबू के रस और सेंधा नमक लगाकर खाएंगे तो लो ब्लड प्रेशर की समस्या में आराम मिलेगा। 

डायबिटीज के मरीज डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 ड्राई फूट्स, शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

Tomato

Image Source : INSTAGRAM/PLANET_MOOLIT
Tomato

टमाटर भी फायदेमंद
सभी घरों में टमाटर का खूब इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको पता है टमाटर लो बीपी को कंट्रोल करने में मददगार है। लो बीपी होने पर टमाटर का जूस पिएं, इससे उन्हें फायदा होगा। 

तुरंत पीएं कॉफी
बीपी के लो होने पर उसे सामान्य करने का सबसे बेहतरीन तरीका कॉफी है। जैसे ही आपको लगे की बीपी कम हो रहा है तो तुरंत एक कप दूध में कॉफी पाउडर डालें और उसे झट से पी लें। कॉफी बीपी को तुरंत ही बूस्ट करता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement