Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बच्चों के पेट में कीड़े का सफाया करेंगे ये घरेलू नुस्खे, दर्द से भी मिलेगी राहत

बच्चों के पेट में कीड़े का सफाया करेंगे ये घरेलू नुस्खे, दर्द से भी मिलेगी राहत

खराब लाइफस्टाइल, मिट्टी खाने, दूषित खाना खाने, खाने खाने से पहले गंदे पानी से हाथ धोना आदि के कारण हो सकते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों के साथ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स को दबा सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 28, 2020 7:44 IST

पेट में कीड़े पड़ना एक आम समस्या है। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस समस्या के शिकार हो जाते हैं। पेट में कीड़े हो जाने पर अचानक पेट दर्द के अलावा भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी आना जैसी समास्याओं का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि पेट में कीड़े 20 प्रकार के होते हैं जो आपके पेट में घाव करने तक की क्षमता रखते हैं। 

खराब लाइफस्टाइल, मिट्टी खाने, दूषित खाना खाने, खाने खाने से पहले गंदे पानी से हाथ धोना आदि के कारण हो सकते हैं।  इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों के साथ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स दबा सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में लाभ मिल जाएगा। जानिए स्वामी रामदेव से इसके बारे में। 

बवासीर की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, खून आने की समस्या से भी मिलेगी राहत

पेट के कीड़ों से निजात पाने के घरेलू नुस्खे

मरुआ का रस 

मरुआ तुलसी की एक प्रजाति होती है। औषधियों गुणों से भरपूर इस पौधे का इस्तेमाल आमतौर पर मच्छरों और कीड़े-मकोड़ो को घर से दूर रखने के लिए किया जाता है।  अगर आप पेट कीड़े से छुटाकारा पाना चाहते हैं तो मरूआ के पत्तों का रस निकालकर पी लें। इसके अलावा मरूआ की चटनी खाने से भी पेट के कीड़े मर जाते है। 

कब्ज, एसिडिटी की समस्या को छूमंतर कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, स्वामी रामदेव से जानिए इंस्टेंट इलाज 

आडू के पत्ते
आडू सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटमिन, खनिज, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते है। वहीं इसके पत्तों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपको कई संक्रमण से बचाने के साथ पेट के कीड़ों से निजात दिलाने में  मदद करती हैं। इसके लिए बस आडू के पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें और इसका सेवन करें। 

ज्यादा नमक का सेवन करने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए एक दिन में कितना नमक खाना है सही

बच्चों के पेट में कीड़े का सफाया करेंगे ये घरेलू नुस्खे, दर्द से भी मिलेगी राहत

Image Source : INDIA TV
बच्चों के पेट में कीड़े का सफाया करेंगे ये घरेलू नुस्खे, दर्द से भी मिलेगी राहत

पेट के कीड़े निकालने के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

  • बच्चों के पैरों पिंडलियों को दबाने से लाभ मिलेगा। 
  • लिटिल फिंगर के नीचे के माउंट में दबाएं
  • पैरों के तलवे के बीचों-बीच दबाएं
  • पैरों की छोटी अंगुली के नीचे दबाएं

सर्दी-जुकाम और नजला की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना करें इस आयुर्वेदिक चूर्ण का सेवन, मिलेगा लाभ

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement