Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत

सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत

अगर आपको भी घुमावदार टेढ़े मेढ़े रास्तों में या कार, ट्रेन के सफर के दौरान उल्टी आने की समस्या हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय। इससे जी मिचलाने की समस्या से भी लाभ मिलेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 23, 2020 14:47 IST
सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/DRARSHAD12 सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत

अधिकतर लोगों को बस, कार आदि में सफर करके दौरान उल्टी आने की समस्या होती है। कई लोगों को लंबे सफर करने या टेढ़े-मेढ़े व घुमावदार रास्ते में भी उल्टी होने लगती है। जिसके वह सफर करने से कतराते है कि कहीं उन्हें उल्टियां न आने लगे। ऐसे में आप चाहे तो कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 

सफर के दौरान आ रही है उल्टी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

तुलसी

तुलसी की पत्ती उल्टी रोकने में काफी कारगर हो सकती है। जब भी आपको उल्टी सी महसूस हो तुरंत इसकी 4-5 पत्तियों को चबा लें। इसके अलावा आप चाहे तो एक छोटी बोतल में तुलसी का रस निकाल लें। जब आपको उल्टी हो तो इसे शहद के साथ पी लें। 

शरीर में पड़े सफेद दागों से छुटकारा दिलाएंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, बस ऐसे करें इस्तेमाल 

कालीमिर्च
अगर आपको उल्टी या फिर जी मिचला रहे हैं तो 2-3 काली मिर्च लेकर चूस लें। इससे आपको लाभ मिलेगा। 

सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत

Image Source : INSTAGRAM/ORGANICBAZAARTHANAL
सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत

लौंग
अगर आपको सफर के दौरन उल्टी आती हैं तो आप अपने साथ हमेशा लौंग रखे। जब भी आपको मितली जैसी महसूस हो वैसे ही 1-2 लौंग मुंह में डालकर चुसते रहें।

अदरक
अदरक में एंटी एमिटिक गुण पाए जाते हैं जो आसानी से आपको पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ उल्टी की समस्या से निजात दिला देते है। इसके लिए एक बोतल में नींबू का रस और अदरक का रस बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें। जब भी आपको उल्टी आए वैसे ही इसे पी लें। इसके अलावा आप चाहे तो एक चम्मच अदरक के रस में थोड़ा सा सेंधा नमक और थोड़ा सा काली मिर्च का पाउडर मिलाकर इसका सेवन करे। 

चश्मा हटाने का कारगर घरेलू नुस्खा है बादाम, जल्द बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी

सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत

Image Source : INSTAGRAM/ADS_GLOBAL_EXIM
सफर के दौरान आ रही है उल्टी या मितली तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, थोड़ी देर में मिलेगी राहत

जीरा
सफर के दौरान जी मिलचा रहे हैं तो पानी में थोड़ा सा जीरा पाउडर डालकर इसका सेवन कर लें।

अजवाइन
अजवाइन भी उल्टी की समस्या से निजात दिलाने में काफी कारगर हो सकती है। इसके लिए अजवाइन, देसी कपूर और पुदीना के फूल के 10-10 ग्राम की मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे कांच की बोतल भरकर धूप में रख दें। थोड़ी देर में वह पिघलकर रस बन जाएगा। जब भी आपको उल्टी आ रही हैं तो बस इसकी 3-4 बूंद पी लें। एक दिन में 2 बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करे। 

दूध के साथ भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, हो सकता है खतरनाक 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement