कई बार घर में काम करते वक्त हाथ कट जाता है या फिर अंजाने में गिरने से चोट लग जाती है। ऐसे में तुरंत उपचार होना बहुत जरूरी है। कई बार घर में चोट लगने पर दवाइयां मौजूद नहीं होती ऐसे में बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके किचन में कुछ ऐसे मसालें है जो बहते खून को रोकने और घाव को तेजी से भरने में मदद करते हैं। खास बात है कि किचन में मौजूद इन चीजों का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।
हल्दी पाउडर
कटने छिलने में हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल करना लाभकारी होता है। हल्दी में एंटी बायोटिक और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं। अगर खून बह भी रहा तो हल्दी का पाउडर लगाने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाता है। इसके अलावा कटने या फिर छिलने पर भी हल्दी पाउडर का इस्तेमाल फायदा करता है।
शहद
शहद एक बेहतरीन होम रेमिडी है। अगर आपके हाथ-पैर में छिल गया हो या फिर कट लग गया तो उस पर तुरंत शहद लगाइए। शहद में एंटी बैक्टीरिया, एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। जिसकी वजह से इंफेक्शन का खतरा कम होता है और घाव जल्दी भर जाता है।
एलोवेरा
घर पर अगर आपके एलोवेरा लगा हुआ है तो भी आप छिलने, कटने या फिर छोटे से घाव पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आप एलोवेरा पेड़ से थोड़ा सा तोड़िए और जेल निकालकर जहां पर भी छिला हो या फिर कटा हो वहां पर लगा लें। एलोवेरा में साइटोकेमिकल्स होते हैं जो दर्द को कम करता है और घाव को तेजी से भरता है।
प्योर नायिरयल तेल
अगर आपको घर में नारियल का प्योर तेल मौजूद है तो वो भी आप चोट पर लगा सकते हैं। इसमें भी एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। नारियल का तेल लगाने से घाव पर एक पर्त बन जाती है। जिससे बाहरी बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते और त्वचा भी हाइड्रेट रखता है। जिसकी वजह से घाव जल्दी भरता है।
प्याज का रस
प्याज का रस भी फायदेमंद होता है। प्याज के रस में एलिसिन होता है। ये एंटी माइकब्रोबियल कंपाउंज है। इससे घाव जल्दी भरती और इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है। इसके लिए बस प्याज को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और तुरंत घाव पर लगा दें।
नोट- ये घरेलू उपाय सिर्फ हल्के घाव और चोट लगने पर ट्राई करें। अगर घाव गहरा है को डॉक्टर को ही दिखाएं।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
एक कटोरी रोजाना खाएं दही और चीनी, पेट को रखेगा ठंडा और होंगे कई फायदे भी
शुगर एकाएक बढ़ जाए तो कैसे करें कंट्रोल? जानें क्या खाएं और क्या छोड़े
रात को पैरों में दर्द रहता है तो ट्राई करें ये उपाय, इंस्टेंट होगा फायदा
रातभर भिगोकर रोजाना खाएं किशमिश, देखने में है जितनी छोटी फायदे उतने ही ज्यादा
रातभर भिगोकर रोजाना खाएं किशमिश, देखने में है जितनी छोटी फायदे उतने ही ज्यादा