Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. आप भी शेविंग के बाद जलन की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक्स

आप भी शेविंग के बाद जलन की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक्स

जलन की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे संवेदनशील त्वचा, रेजर या ब्लेड, शेविंग क्रीम और फोम आदि।

Written by: India TV Health Desk
Published on: January 30, 2022 9:16 IST
 shaving- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK  shaving

अक्सर लोगों को शेविंग या दाढ़ी बनाने के बाद जलन होती है। जलन के चलते आपका पूरा ध्यान उसपर ही रहता है और आपका दूसरे कामों में मन नहीं लगता है। इस समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे संवेदनशील त्वचा, रेजर या ब्लेड, शेविंग क्रीम और फोम आदि। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप रेजर बर्न की समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है।

एलोवेरा जेल का करें इस्‍तेमाल-

ऐलोवेरा में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है, जो शेविंग के कारण आए रैशेज और जलन को कम करने में मदद करता है। शेविंग के बाद ऐलोवेरा के जेल को निकालकर चेहरे पर पूरी तरह से लगा लें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें। इससे आपको राहत मिलेगी।

सेब का सिरका है प्रभावी-
सेब के सिरके को अधिकतर पतले होने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सेब के सिरके में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो रेजर बर्न को दूर करने के साथ-साथ संक्रमण से भी बचाते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कप गर्म पानी में सेब का सिरका मिलाएं, फिर रूई को इस मिश्रण में डूबोकर प्रभावित जगह पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें, फिर त्वचा को साफ पानी से धो लें। जब तक रेजर बर्न है, तब तक इस प्रक्रिया को रोजाना दो बार दोहराएं।

बर्फ का करें इस्तेमाल-
हालांकि इस उपाय से घाव के ठीक होने का कोई संबंध नहीं है, लेकिन इससे रेजर के कट्स लगने पर बहुत राहत मिलती है। इससे खून बहना बंद हो जाता है। इसके साथ ही इससे त्वचा में ठंडक का एहसास होता है, जिससे जलन कम हो जाती है।

केला-
केले में मौजूद मिनरल्स स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। शेविंग के बाद स्किन की रफनेस और ड्रायनेस दूर हो जाती है। इसके लिए आप केले को मैश करके उससे अपने चेहरे पर मसाज करें। फिर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें।

नारियल का तेल आएगा काम-
नारियल का तेल रेजर बर्न से राहत दिलाने में सक्षम है। समस्या से राहत पाने के लिए नारियल के तेल को रेजर बर्न की समस्या से प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से मलें और इसे त्वचा पर लगा ही रहने दें।

काली चाय-
काली चाय शेविंग के बाद स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद टैनिक एसिड स्किन को जलन और लाल पड़ने से बचाता है। त्वचार की खुजली और जलन को दूर करता है। ठंडी काली चाय को स्किन पर कॉटन से लगाएं या टी बैग भिगोकर चेहरे पर मसाज करें।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement