Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हाई बीपी बढ़ा हुआ है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

हाई बीपी बढ़ा हुआ है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

स्वामी रामदेव के अनुसार हाइपरटेंशन की समस्या को कंट्रोल करने के लिए रोजाना योग करे। इसके साथ-साथ ये घरेलू उपाय और औषधियों का सेवन भी कर सकते हैं। इनसे आपको तुरंत लाभ मिलेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 08, 2020 15:16 IST
हाई बीपी बढ़ा हुआ है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हाई बीपी बढ़ा हुआ है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

भाग-दौड़ भरी लाइफ में हम की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक बीमारी है हाई बीपी। जिससे 8 में से 1 व्यक्ति परेशान हैं। हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है। इस समस्या को काबू पाने के लिए कई लोग दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन इससे कंट्रोल हो ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में आप चाहे तो कुछ घरेलू उपायों के साथ औषधियों का सेवन कर सकते हैं। 

हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी स्थिति है जब नस की दीवारों पर खून का दबाव बढ़ जाता है। इस बीमारी के होने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर ये रोग खराब लाइफस्टाइल, तनाव, गलत खानपान  जेनेटिक कारण, अधिक नमक सेवन, दिमाग में अधिक बोझ डालने आदि के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

हाइपरटेंशन को तुंरत कंट्रोल करेंगे ये शानदार योगासन, जानें 30 मिनट में हाई बीपी कम करने का इंस्टेंट उपचार

स्वामी रामदेव के अनुसार हाइपरटेंशन की समस्या को कंट्रोल करने के लिए रोजाना योग करे। इसके साथ-साथ ये घरेलू उपाय और औषधियों का सेवन भी कर सकते हैं। इनसे आपको तुरंत लाभ मिलेगा।

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय

  • दूध में हल्दी, शिलाजीत और व्यचमनप्राश डालकर पिएं।
  • अर्जुन की छाल और हद्या अमृता का एक साथ सेवन करने से हाई बीपी में लाभ मिलेगा।
  • मुक्तावटी सुबह-सुबह खाली पेट और शाम को 2-2 गोली लें।
  • बादाम रोगन से पैरों के तलवों की मालिश करें। इससे लाभ मिलेगा। 
  • रोजाना खाली पेट लौकी का जूस पिएं। इसमें आप स्वाद के लिए नींबू और पुदीना भी डाल सकते है।  
  • दिनभर गर्म पानी पिएं। लेकिन अधिक बीपी होने पर इसे पीने से बचे। 
  • मोटापा के कारण अगर आपको हाई बीपी की समस्या हैं तो रोजाना मेदोहर वटी लें।

कोरोना को मात देने में सहायक है तुलसी के पत्ते, जानिए इसके अचूक लाभ

  • खीरा, करेला, टमाटर और गिलोय और सदाबाहर और लौकी डालकर जूस बना लें। इससे हाई ब्लड प्रेशर के साथ हाइपरटेंशन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
  • एसिडिटी के कारण अगर हाई बीपी की समस्या बढ़ गई हैं तो लौकी का जूस पिएं। इसके अलावा तरबूज खाएं और व्हीट ग्रास का जूस पिएं।
  • किडनी खराब होने के कारण भी कई बार हाई बीपी की समस्या हो जाती है। ऐसे में आप गोखरू का पानी पिएं। जिससे शरीर के विषाक्त तत्व बाहर निकल जाएगे। साथ ही किडनी भी हेल्दी रहेगी। 

भूलकर भी ग्रीन टी में न मिलाएं ये दो चीजें, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर, जानें पीने का सही तरीका

  • अगर हाई बीपी के कारण या तनाव के कारण आपको अच्छी तरह से नींद नहीं आ रही है तो सौंफ का पानी पिएं। 
  • जटामासी और सर्पगंधा  2-2 ग्राम ले लें।
  • आंवला एलोवेरा का जूस रोजाना पिएं।
  • सप्ताह में एक बार अंकुरित मेथी का सेवन करें। 

हर तरह की एलर्जी को जड़ से खत्म करेंगे ये योगासन, बार-बार छींक आना, नाक बंद की समस्या से भी मिलेगा छुटकारा

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement