Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हल्दी का करें इस तरह इस्तेमाल और चुटकियों में पाएं सिरदर्द से छुटकारा

हल्दी का करें इस तरह इस्तेमाल और चुटकियों में पाएं सिरदर्द से छुटकारा

हल्दी का धुंआ आपको हर तरह के सिरदर्द की समस्या से निजात दिला देगा। जानिए कैसे करें इस्तेमाल।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 13, 2020 13:23 IST
हल्दी का करें इस तरह इस्तेमाल और चुटकियों में पाएं सिरदर्द से आराम
Image Source : INSTAGRAM/ADESHWAR_SPICES हल्दी का करें इस तरह इस्तेमाल और चुटकियों में पाएं सिरदर्द से आराम

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अधिकतर लोगों को सिरदर्द के साथ कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई लोगों को अधिक तनाव लेने के कारण भी सिरदर्द का सामना करना पड़ता है। यह कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि आपको दवा का सेवन करना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि दवा का ज्यादा सेवन करने से आपका हेल्थ पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए आप चाहे तो कुछ घरेलू नुस्खे की ओर रूख कर सकते हैं। जिनसे आप बिना किसी साइड इफेक्ट के तुंरत राहत पा सकते हैं। 

नॉर्मल सिरदर्द से परेशान हैं तो आसानी से हल्दी के द्वारा खत्म किया जाता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीबायोटिक, एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं जो आपको सिरदर्द की समस्या से तुरंत निजात दिला सकते हैं।  जानिए कैसे करें इस्तेमाल। 

सिरदर्द की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, बस 5 मिनट में दर्द हो जाएगा छूमंतर

सिरदर्द से निजात पाने के लिए ऐसे करें हल्दी का इस्तेमाल

आपको चाहिए

  • एक लंबा साफ कॉटन का कपड़ा
  • एक चम्मच हल्दी
  • थोड़ा सा घी
  • 9-10 इलायची के दाने
  • दीपक

माइग्रेन के दर्द में राहत पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, मिलेगा आराम

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले कपड़े को लेकर सीधा रखकर उसमें हल्दी डालकर अच्छी तरह से फैला लें। इसके बाद इसमें इलायची डालकर लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से हाथों की मदद लेते हुए बाती बना लें।  जैसे कि हम दीपक के लिए बाती बनाते हैं। 

जब अच्छी तरह से बाती बन जाए तो इसे पिघले हुए घी में डालकर अच्छी तरह से डुबो लें। अब इसे एक दीपक में रखकर  लें।  अब एक कमरे में लेकर जाकर इसे जलाए। जब कमरे में ज्यादा धुंआ हो जाए तो इसे बंद कर दें। अब इस धुएं को अपनी दोनों नासिका के छेदों से अंदर लें। इसे आप तब तक करत रहें जब तक कि आप अच्छी तरह से सांस ले रहे हैं। इससे आपको तुरंत सिरदर्द से छुटकारा मिल जाएगा।

डायबिटीज के मरीज चीनी की बजाय शहद का ऐसे करें सेवन, हमेशा कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement